संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

देश में 5 राज्यों के चुनाव हो चुके है. कल 4 राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले है. वहीं मिजोरम में 4 दिसबंर को चुनाव के परिणाम आऐंगे. साथ ही आपको बता दें की संसद का शीतकालिन सत्र भी 4 दिसंबर से शुरु होने वाला है. जो 22 दिसंबर तक चलेगा. वहीं संसद के शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले सर्वदलीय बैठक हुई. जहां लोकसभा और राज्य़सभा के कई राजनीतिक दल मौजूद रहे. इस बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हुआ. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पीयूष गोयल शामिल रहे.
वहीं कांग्रेस सांसद जयराम रमेश सहित कई दलों के नेता उपस्थित रहे. वहीं कहा जा रहा है की सत्र के पहले दिन तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा का मामला सदन में उठ सकता है. साथ ही महुआ मोइत्रा को निचले सदन से निस्काषित करने की भी मांग की जा सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर प्रश्म पूछने का आरोप है. साथ ही आपको बता दें की 22 दिसबंर तक कुल 15 बैठक होगी. साथ ही इस सत्र में कई जरुरी विधेयकों को पेश भी किया जा सकता है। संसद में फिलहाल 37 विधेयक पेंडिग हैं। इनमें से 12 विचार और पारित करने के लिए दायर किए गए हैं। वहीं 7 विधेयकों को संसद में पेश करने और उसे पारित करने के लिए दायर किया गया है।

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.