शिवाजी नगर और बापू ग्राम की सड़क बनी जानलेवा

नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर और बापू ग्राम की सड़क लोगों के लिए जानलेवा बनती हुई दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों की मांग के बावजूद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों के सुधारीकरण को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है. यदि विभागों ने आपसी तालमेल से क्षतिग्रस्त सड़कों का जल्दी ही डामरीकरण नहीं कराया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

पाइपलाइन बिछाने को लेकर की गई थी सड़कों की खुदाई

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर और बापू ग्राम क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक की योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य करीब तीन महीने पहले पूरा हो चुका है. बावजूद इसके पाइपलाइन बिछाने के समय खोदी गई सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहे हैं. भारी बारिश की वजह से सड़क का नाम और निशान भी कई जगह पर मिट चुका है. जिन पर वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी दूर्भर हो गया है. टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रही सड़क को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र की सड़क का क्या हाल है.ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इन सड़कों पर चलना लोगों की जान पर भारी पड़ सकता है. स्थानीय लोगों ने फिर से सड़कों की हालत सुधारने की मांग विभागों से की है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *