वाराणसी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की कुछ रोचक जानकारी

  • 451 करोड़ की लागत से विशाल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है
  • स्टेडियम 30.60 एकड़ भूमि पर बनारस के गांजरी राजातलाब में बनाया जाएगा
  • वही इस स्टेडियम में तीस हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी
  • इस स्टेडियम में 7 पिच होगी, प्रैक्टिस,नेट्स, प्रेस गैलरी समेत तमाम सुविधाएं होगी
  • इस स्टेडियम का स्वरूप शिवमय होगा
  • इसके एंट्री गेट बेलपत्र के आकार के होंगे
  • वही डमरू के आकार की लॉबी होगी
  • इस स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी
  • वही फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के बनाए जाएंगे
  • इस स्टेडियम में दर्शकों को बैठने के लिए जो सीट बनाई जाएंगी वो गंगा घाट से प्रेरित होगीं
  • ये स्टेडियम दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा
  • जिसके बाद वाराणसी में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन कराए जाएंगे
Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *