वरुण गांधी के क्षेत्र में सड़कों का हाल-बदहाल!

उत्तर प्रदेश सरकार भले लाख गड्ढा मुक्त सड़क होने का दावा कर रही हो पर धरातल पर तस्वीरे कुछ और ही बयां कर रही है। जहां शहर की मुख्य सड़के खस्ता हाल हो चुकी है, वाहनों का आवागमन तो दूर पैदल चलने योग्य भी न रही है। चाहे वो शहर की रामलीला रोड हो या यशवन्तरि मंदिर रोड, नौगवां फ्लाईओवर के नीचे बनी सर्विस रोड, या शहर के बाहर पीलीभीत हरिद्वार नेशनल हाइवे मार्ग स्थित जहानाबाद सियाबाड़ी पट्टी गांव के पास वाला मार्ग हो या फिर पीलीभीत माधोटांडा मार्ग यह सभी तमाम सड़के अब खस्ता हाल हो चुकी है।आपको बता दे कि सबसे बुरा हाल इस समय पीलीभीत से पूरनपुर लखनऊ स्टेट हाइवे 730 को जोड़ने वाला रामलीला रोड का है। जो कि एक लिंक रोड है और सबसे व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग से हर रोज हजारों छोटे- बड़े वाहन यहां से गुजरते है। इसके अलावा इसी मार्ग से तमाम स्कूली छात्र- छात्राएं व स्कूली वाहन भी गुजरते है। बही इस मार्ग से गन्ने से भरे सैकड़ो ओवरलोड ट्रक भी इसी मार्ग से होकर शहर के अंदर दाखिल होते है। आपको बता दे कि यह मार्ग बीते 7 साल से नही बना है और न ही इस मार्ग पर गड्डामुक्ति का कार्य कराया गया है। हाल ही में शहर में आसाम चौराहा स्थित एक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा जिसका मालवा रामलीला रोड के तमाम गड्ढो में डलवा दिया गया है गड्ढो को भरने का प्रयास यहां करने का काम किया गया है। पर इसके बाद इस मार्ग की हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई।

बरसात के मौसम में सड़क तलाब में हो जाती है तब्दील

इस मार्ग पर  बरसात के दिनों में जलभराव भी हो जाता है। आलम यह है कि बरसात के दिनों में यह मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। इसके अलावा इस मार्ग पर एक यात्री शेड भी बना हुआ है जिसपर लिखा सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास, हालांकि यह यात्री शेड शोपीस बन कर रह गया है। पर इस पर लिखी इस लाइन पर आप गौर करे तो सबका साथ तो यूपी सरकार को मिला जिसके बाद आज पूर्ण बहुमत के साथ जनता के सर पर विराजमान है। पर यूपी सरकार सबका न तो विश्वास जीत पा रही है और न ही सबका विकास कर पा रही है।

इसके अलावा पीलीभीत में यशवन्तरि मंदिर मार्ग जो कि बीते कई सालों से खराब हालत में है इस मार्ग से भी नवरात्र के दिनों में खासी भीड़ रहती है। काफी मात्रा में श्रद्धालु माता रानी के दर्शनों को आते है। इसके अलावा शहर के नौगवां चौराहा से आसाम चौराहा को जाने बाली फ्लाईओवर के नीचे वाली मुख्य सड़क पर भी कई बड़े गड्ढे हो गए जो कि काफी खस्ता हाल में है। और पीलीभीत से जहानाबाद को जाने वाली सड़क सियाबाड़ी पट्टी गांव के समीप खस्ता हाल हो चुकी है जिससे पीलीभीत से गांव को जाने वाले स्थानीय लोगो की भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बड़ी बात यह है कि पीलीभीत शहर से विधायक मौजूदा राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार है जो कि उत्तरप्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री है। बही लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी है। इसके बाबजूद भी पीलीभीत की मुख्य सड़के खस्ताहाल है।

ग्रामीणों को कार्रवाई के नाम पर मिला सिर्फ आश्वासन

06 अक्टूबर को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का जनपद में एक दिवसीय दौरा था जिसको लेकर 05 अक्टूबर को सरकारी कार्यक्रम जनपद में प्राप्त हुआ। हालांकि तैयारियां पहले से ही चल रही थी। पर कार्यक्रम प्राप्त होते ही हलचल शुरू हो गई। मुख्यालय से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले मार्ग की मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हो गया। क्योकि कार्यक्रम स्थल पूरनपुर तहसील इलाके के मुस्तफाबाद टाइगर रिजर्व में होना था। इसके लिए जरूरी था मुख्यालय से मुस्तफाबाद को जाने वाले माधोटांडा मार्ग जो कि गड्ढा युक्त हो चुका था तो उसकी मरम्मत कर गड्डामुक्त करने का कार्य भी तेजी से शुरू हो गया। इसके अलावा बरेली जनपद की तरफ से आने वाले वीवीआइपी लोगो के लिए भी इस मार्ग के भी बड़े-बड़े गड्ढे भरे जाने लगे। सोचने की बात यह है कि जिस पीडब्लूडी विभाग के पास इन मार्गो के निर्माण व गड्डामुक्ति के लिए कोई  बजट नही होता है और जब कोई वीआईपी कार्यक्रम होता है जनपद में तो अचानक से एक ही रात में बजट भी आ जाता है और गड्डामुक्ति का कार्य भी करा दिया जाता है। पर यहां एक बात और भी है कि हालांकि सड़को की गड्डामुक्ति तो करा दी जाती है पर वो सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही की जाती है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *