लियाम लिविंगस्टोन ने छको की करी बारिश, पंजाब किंग्स ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

PBKS vs DC
PBKS vs DC: आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया.
पंजाब किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स
PBKS vs DC: दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 213 रन लगाए.
पारी की शुरुआत करने आए दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बना दिए.
वहीं उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की पारी खेली.
वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राइली रूसो ने मैदान में आतंक मचा दिया.
उन्होंने 37 गेंदों पर 82 रन बना डाले. उनकी पारी में 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे.
इस मैच में पंजाब की टीम टारगेट के पास पहुंचकर भी हार गई.
पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 48 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली.
लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
अथर्व तायडे ने 55 रन बनाए, इसके अलावा पंजाब की टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया.
दिल्ली की टीम की ओर से एनरिच नॉर्खिया और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए.
पंजाब नेखुद के पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
PBKS vs DC: पंजाब किंग्स को दिल्ली ने 214 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और कप्तान शिखर धवन बिना कोई रन बनाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह भी 22 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद भी पंजाब मैच में पूरी तरह से बना रहा. लेकिन जब तक लियाम लिविंगस्टोन के साथ अथर्व तायडे बल्लेबाजी कर रहे थे. दरअसल पंजाब की पारी के 15 ओवर की समाप्ति के बाद अथर्व रिटायर आउट हो गए. इस समय तक पंजाब 128 रन बना चुकी थी. हालांकि जीत के लिए पंजाब को बहुत रन बनाने थे लेकिन अथर्व पूरी तरह से क्रीज पर सेट पर थे और लिविंगस्टोन को उनसे अच्छा सपोर्ट मिल रहा था. लेकिन पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें वापस बुला लिया. यही से दिल्ली कैपिटल्स को मैच में वापसी का मौका मिला गया. अथर्व 54 रन बनाकर आउट हुए.
अथर्व के बाद पंजाब के लिए जितेश शर्मा बैटिंग के लिए आए लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद पावर हिटर शाहरुख खान भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. ऐसे में पंजाब ने एक सेट बल्लेबाज को आउट करके खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली.
लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी बैटिंग
PBKS vs DC: एक छोर से जहां पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ लियाम लिविंगस्टोन अकेले दिल्ली के गेंदबाजों की खबर लेने में लगे थे. लिविंगस्टोन जिस तरह की तूफानी बैटिंग कर रहे थे, एक बार को लगा पंजाब की टीम अंतिम तीन गेंद पर 16 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. लिविंगस्टोन सिर्फ टीम को जीत ही नहीं दिला पाए बल्कि वह अपने शतक से भी चूक गए.
यें भी पढ़ें: आखिरी ओवर में पलटी बाजी, लखनऊ ने मुंबई को पांच रन से हराया