राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान!

टिकट कटा तो फटा कपड़ा, क्या दिखावे का था झगड़ा?
कुछ ही दिनों में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव आने वाले है .सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिस्ट निकाल रहा है. कहा ये जा सकता है की 2023 में जो पार्टी जितेगी वो आगे चल कर 2024 में भी मजबूती से आगे आने की उम्मीद है. और आप ये सोचेंगे की हम लिस्ट के बारे में बात क्यों कर रहे है. दरअसल इसी लिस्ट को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस में बवाल मच गया बवाल भी छोटा मोटा नहीं बल्कि कपड़ा फार बवाल.
2023 का उद्देशय, कमलनाथ ने दिया चीरहरण का निर्देश
अब आते है मुद्दे पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसमें वो ‘दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह’ जो की दिग्विजय के बेटे है कपड़े फाड़ने की बात कर रहे है. दरअसल कोलारस विधानसभा सीट से बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का दामन पकड़ने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से सीट चाहिए थी लेकिन उनको वो सीट नहीं मिली जिससे बाद उनके समर्थक कमलनाथ के पास पहुंचे. जिसके बाद कमलनाथ ने कहा की जाओ दिग्गविजय और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो. जैसी ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बवाल मच गया. जिसके बाद बाते बनने लगी की राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस में घमासान मच गया है.
क्या सचिन पाय़लट के तरह दिग्गविजय भी झेल रहे है?
वहीं कमलनाथ ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है की उनके और दिग्ग्विजय के दोस्तों वाले संबंध तो वो दिग्गविजय को कुछ भी बोल सकते है. दूसरी तरफ दिग्ग्विजय ने भी कहा की फॉर्म A और B पर PCC चीफ के साइन होते हैं तो कपड़े किसके फटने चाहिए? हालाकि ये बातें दिग्ग्विजय ने मजाक के लहज़े में कही लेकिन कह सकते है जैसे मयान से निकला बाण वापस नहीं आता वैसे ही कहे शब्द वापस नहीं आते. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या राजस्थान में गहलोत- सचिन के बाद अब एमपी में फूट दिखने लगी है. क्या इसका अंजाम 2023 के विधानसभा में देखने को मिल सकता है?

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.