यूपी में फिर से चलेगा स्पीकर हटाओ अभियान
अपने सख्त फैसलों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल सीएम योगी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में स्पीकर हटाओं अभियान शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इसी के साथ सीएम योगी ने ये भी साफ कर दिया है कि इस अभियान की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और एसएसपी की होगी. बता दे की सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में एक बार फिर लाउडस्पीकर हटाओं अभियान शुरू करने का दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया.
सीएम योगी ने दिए ये दिशा-निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्योहारों से पहले सभी जिलाधिकारियों और एसपी की समीक्षा बैठक ले रहे थे. दरअसल आने वाले दिनों में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दशहरा दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहार आने वाले हैं. इस दौरान सीएम योगी ने जिलाधिकारियों और एसएसपी अधिकारियों को धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर हटाने के दिशा-निर्देश दिए. आपको बता दे की सीएम योगी ने साफ शब्दो में निर्देश दिया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का फॉलो अप करते हुए लाउडस्पीकर की ध्वनि को पहले की तरह नियंत्रण किया जाए. इस दौरान सीएम योगी ने इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी डीएम और एसएसपी को तय कर दी.
लाउडस्पीकर की आवाज करें नियंत्रित
सीएम योगी ने कहा कि बीते वर्षों में नियोजित प्रयासों से धर्मस्थलों पर अनावश्यक लगे लाउडस्पीकर उतारे गए थे. कुछ क्षेत्रों से उनके फिर से लगने और तेज आवाज की सूचना मिल रही है. एयर कंडीशनर कमरों में बैठे रहने वाले अधिकारियों के कानों में उनकी आवाज नहीं जाती. सुनिश्चित किया जाए कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन न हो. लाउडस्पीकर की ध्वनि को पूर्व की भांति नियंत्रित कराया जाए. ऐसी गतिविधियों पर भी पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय की जाएगी.
हल्का इंचार्ज से लेकर एसपी तक सड़क पर उतरें
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज से लेकर एसपी तक सड़क पर उतरें. त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहे.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|