महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू का बड़ा एलान…राज्यसभा के लिए सुधा मूर्ति हुई मनोनीत

The President, Smt. Droupadi Murmu presenting the Padma Bhushan Award to Smt. Vani Jairam (Posthumous) at the Civil Investiture Ceremony-II at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on April 5, 2023.
विश्व महिला दिवस पर आज राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने सुधा मूर्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया, आज पीएम मोदी ने विश्व महिला दिवस पर बधाई देते हुए इस बात का ऐलान किया, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखते हुए कहा
मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए आज सुधा मूर्ति जी मनोनीत किया है @SmtSudhaMurty सुधा मूर्ति जी राज्यसभा में सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है, मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं।
सुधा मूर्ति इंफोसिस के को-फाउन्डर की नारायण मूर्ति की पत्नी हैं,सुधा मूर्ति को कन्नड़ और अंग्रेजी साहित्य में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। वो लेखिका के अलावा एक टीचर और इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं
इसके पहले उन्हे सुधा मूर्ति को सामाजिक कार्यों के लिए 2006 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2023 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
सुधा मूर्ति की एक बेटी और बेटा हैं, उनके दामाद ब्रिटेन के पीएम हैं, और बेटा रोहन मूर्ति अमेरिका बेस्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म सोरोको (Soroco) के फाउंडर हैं।
चार साल पहलेभास्कर नाम के निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सुधा मूर्ति ने बताया था कि उन्होंने कर्नाटक के बी.वी.बी.कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (अब केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता है) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर्स किया है।
उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। उन्हें तब कर्नाटक के तत्कालीन सीएम से गोल्ड मेडल मिला था। सुधा ने बताया था कि 1974 में पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट के दौरान वे अपने डिपार्टमेंट में इकलौती लड़की थी और वहां के लेडीज हॉस्टल में रहती थी।

News World India is India’s Fastest Growing News channel known for its quality programs, authentic news, and reliable breaking news. News World India brings you 24/7 Live Streaming, Headlines, Bulletins, Talk Shows, Infotainment, and much more.
Watch minute-by-minute updates of current affairs and happenings from India and all around the world!