महाराष्ट्र में किसको कितनी सीटें ?…MVA में नहीं बन रही बात

अगर कोई बात राजनीति की करता हैं, तो सबसे पहले यूपी,बिहार की बात करता है, लेकिन आज कल यूपी,बिहार से ज्यादा रोचक राजनीति महाराष्ट्र की हो गई हैं, जहा पर किस पार्टी की कब विचारधारा कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं कभी कट्टर हिन्दूवादी दल होने का दावा करने वाली शिवसेना कांग्रेस और कम्यूनिस्टों साथ चले जाते हैं, तो हिन्दुत्व की रक्षा के लिए के विधायक अब्दुल सत्तार शिंदे की जहाज मे सवार हो कर रेशॉट चले जाते हैं,

ये सब तो ठीक था लेकिन पार्टी के विधायक पार्टी कब हथिया ले इसकी भी कोई खोज खबर नहीं रहती।  पहले एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए 40 विधायक और 12 सांसद तोड़े फिर पार्टी ही हथिया ली और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बन गए थे।

अब जब प्रदेश में इतना सब कुछ हो रहा हो तो जाहीर सी बात हैं “बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी”

तो एनसीपी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार कैसे शांत रहते लिहाजा उन्होंने भी अपने चाचा शरद पवार को झटका देते हुए 40 विधायक को तोड़ के सरकार में शामिल होने पहुच गए और डिप्टी सीएम बन गए, अब खरबूजे को देख के खरबूजा रंग तो बदलता ही हैं।

तो इस मामले में अब कांग्रेसी कैसे पीछे रह जाते, पार्टी तो टूटी नहीं लेकिन नेताओं का पलायन जरूर  सुरु हो गया, किसी को पद नहीं मिला, तो किसी की मन माफ़िक सीट नहीं मिली, तो किसी की अंतरात्मा जाग गई, और पार्टी छोड़ कर चले गए।   

ये तो पिछले कुछ सालों के अंदर का घटना क्रम महाराष्ट्र की राजनैतिक गतिविधियों का रहा हैं।  

अब आते हैं मौजूद हालत पर महा विकस आघाडी(MVA) में शीटों को ले कर कलह थम नहीं रहा जहा जहा शिवसेना 2019 अपनी जीती हुई सीटे मांग रही हैं, वही एनसीपी 2019 में लड़ी हुई सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं और कांग्रेस यह कह रही क आप दोनों कमजोर हो गए हो इसी लिए सबसे ज्यादा सीट पर कांग्रेस लड़ेगी वही बहुजन वंचित आघाडी के अध्यक्ष पाँच सीट मांग के (MVA)की मुश्किल बढ़ा दी हैं।  

सूत्रों के मुताबिक 15 सीटों पर महाविकस आघाडी का मामला फंसा हुआ हैं। 

मिला जुला कर विपक्षी गठबंधन की महाराष्ट्र में गाँठे खुलती हुई नज़र आ रही हैं, अब देखना ये हैं की भाजपा को हारने के लिए विपक्षी गठबंधन कैसे अपना घर मजबूत करती हैं।  

journalist dipanshu Tiwari

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *