भीड़ में फंसे एल्विश यादव, मची भगदड़
बहरोड़ Behror में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. तो वहीं मामले में कुछ युवाओं को भी हल्की-फुल्की चोटे भी आई हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम की परमिशन ली गई थी और मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. इस पूरे मामले की रिपोर्ट अभी मंगवाई जा रही है.
वही आपको ये भी बता दे की संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के 9 साल पूरे होने पर बहरोड़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संस्था से जुड़ी हुई महिला ने लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव मौजूद रहे. इस दौरान हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ मौजूद रही. युवाओं की भीड़ देखकर एल्विश यादव खुश नजर आए. वो पहली बार बिग बॉस विनर बनने के बाद अलवर आए थे. कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू होने लगी. ऐसे में एल्विश यादव को कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाना पड़ा. एल्विश ने कहा कि उसकी तबीयत खराब है, आप लोग भी अपने सेहत का ध्यान रखें.
फोटो लेने के लिए मची होड़
एल्विश यादव के जाते समय युवाओं ने उनकी फोटो व उनके साथ सेल्फी लेने को लेकर होड़ मच गई. युवाओं ने एल्विश की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. युवा एल्विश से मिलना चाहते थे व उसके साथ सेल्फी ओर फोटो लेना चाहते थे. इस दौरान हालात पर कंट्रोल करने व युवाओं को एनबीसी गाड़ी से दूर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस के हल्का बल प्रयोग करते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. युवा इधर-उधर भागने लगे. तो इस दौरान कुछ युवा जमीन पर गिर गए. घटना में युवाओं को हल्की फुल्की चोट आई. हालांकि कुछ देर बाद हालात पर काबू पा लिया गया.
एसपी ने कहा मांगी गई है रिपोर्ट
इस संबंध में कोटपूतली बहरोड़ जिले की एसपी डॉ रंजीता शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट डिप्टी एसपी से मंगवाई गई है. जो भी इसमें उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. हालांकि घटना में किसी के हताहत व घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे.
यादव समाज का बहरोड़ में है वर्चस्व
एल्विश यादव समाज से आते हैं. तो बहरोड़ यादव समाज का गढ़ है. इसलिए एल्विश यादव को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. तो समाज के हजारों युवा एल्विश को देखकर काफी खुश नजर आए.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|