बदहाल व्यवस्था, सड़के खस्ताहाल !

योगी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस पर कम कर रही है लेकिन बस्ती में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सरकारी आदेशों की हालत खस्ता करने में नजर आ रहे हैं

5 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर घास उगी

5 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर घास उगी सड़क बने हुए अभी 10 दिन हुए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बारिश में सड़क की पोल खुल गई. रुधौली कस्बे में 5 करोड़ की लागत से बनी दो-दो सड़क बनते ही उखड़ गई हाथ लगाने मात्र ही सड़क की गिट्टियां निकल कर बाहर आ जाती है इंजीनियर और ठेकेदार की मनमानी है सड़क की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा 17 इंच थिकनेस के बाज़ार सड़क की मोटाई मात्र 13 इंच रखी। 15 दिनों में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।

पहली बारिश में सड़क की पोल खुल गई

पहली बारिश में सड़क के बीच घास हो गई और पानी भी भर गया सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे बन गए इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है टेलीफोन पर अधिशासी अभियंता अभियंता ने बताया की सड़क निर्माण में कुछ कमियां मिली है जांच कमेटी गठित की गई है रुधौली का  महुआ पांडे और फतेहपुर से कुड़िया बाजार तक 5 करोड़ की लागत से बनाई गई है।  सीएम योगी के आदेश का बस्ती में जमकर उल्लंघन किया जाता है उन्होंने कहा कि भुगतान पर रोक दिए लगा दिया गया कर्मियों की दुरुस्त करवाने के बाद भुगतान किया जाएगा उन्होंने कहा कि  जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी कर जाएगी बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही दिवाली के पहले खराब सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था उन्होंने कहा था कि सड़क की गारंटी ठेकेदार 5 साल तक लेनी होगी मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाना अधिकारियों का काम था मगर जनपद में मुख्यमंत्री के आदेश का अधिकारियों कब परवाह जरा से भी नहीं है

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *