बदहाल व्यवस्था, सड़के खस्ताहाल !
योगी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस पर कम कर रही है लेकिन बस्ती में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सरकारी आदेशों की हालत खस्ता करने में नजर आ रहे हैं
5 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर घास उगी
5 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर घास उगी सड़क बने हुए अभी 10 दिन हुए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बारिश में सड़क की पोल खुल गई. रुधौली कस्बे में 5 करोड़ की लागत से बनी दो-दो सड़क बनते ही उखड़ गई हाथ लगाने मात्र ही सड़क की गिट्टियां निकल कर बाहर आ जाती है इंजीनियर और ठेकेदार की मनमानी है सड़क की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा 17 इंच थिकनेस के बाज़ार सड़क की मोटाई मात्र 13 इंच रखी। 15 दिनों में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई।
पहली बारिश में सड़क की पोल खुल गई
पहली बारिश में सड़क के बीच घास हो गई और पानी भी भर गया सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे बन गए इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है टेलीफोन पर अधिशासी अभियंता अभियंता ने बताया की सड़क निर्माण में कुछ कमियां मिली है जांच कमेटी गठित की गई है रुधौली का महुआ पांडे और फतेहपुर से कुड़िया बाजार तक 5 करोड़ की लागत से बनाई गई है। सीएम योगी के आदेश का बस्ती में जमकर उल्लंघन किया जाता है उन्होंने कहा कि भुगतान पर रोक दिए लगा दिया गया कर्मियों की दुरुस्त करवाने के बाद भुगतान किया जाएगा उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी कर जाएगी बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही दिवाली के पहले खराब सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया था उन्होंने कहा था कि सड़क की गारंटी ठेकेदार 5 साल तक लेनी होगी मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाना अधिकारियों का काम था मगर जनपद में मुख्यमंत्री के आदेश का अधिकारियों कब परवाह जरा से भी नहीं है
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.