पुलिस की लापरवाही से दो बच्चों की हुई मौत

स्टंटबाजों का लगता है मेला
यूपी पुलिस की लापरवाही से दो बच्चों की हुई मौत. ताजा मामला कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज का है जहां पर आए दिन तमाम तरीके की घटनाएं होती हैं. शहर के स्टंट बाज और नशेबाज जिनकी आए दिन टोलियां लगी रहती हैं. ताजा मामला देर शाम का है जहां पर दो बच्चे अपने मैगी की दुकान चला रहे थे जहा तेज रफ्तार कार अचानक दूकान में जा घुसी जिसमे दोनो दुकान चालकों की मौके पर मौत हो गई. वहीं मृतक परिजनों का आरोप है कि जिस तरीके से नशेबाज गाड़ी चालकों ने दुकान चला रहे बच्चों को रौंदा है उसके बाद मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने गाड़ी चालकों को पूरी तरीके से बचने का काम कर रही है वही परिवार ने बताया है अगर हमें न्याय नहीं मिला तो रोड जाम करेंगे और खुद को मौत के हवाले कर देंगे.
गंगा बैराज पर आए दिन होती है ऐसी घटनाएं
कानपुर के थाना नवाबगंज के अंतर्गत गंगा बैराज पर बनी मैगी प्वाइंट की दुकानों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा। यहाँ गुरुवार रात नाबालिक छात्रों ने आधा दर्जन मैगी की दुकानों में कार से मारी टक्कर जिसके दौरान हादसे में दो किशोर समेत कई लोग घायल हो गए। वही इलाज के दौरान दोनों किशोरों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे एसीपी कर्नलगंज और इंस्पेक्टर नवाबगंज ने स्थिति को संभालकर चारो आरोपियों को थाने भिजवाया। उधर मृतक के पिता का कहना है कि उन्नाव से बैराज की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर मैगी की कई दुकानों में टक्कर मारते हुए सीधे गड्ढे में घुस गई। घटना देख वहाँ पर अफरातफरी मच गई। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई और पीड़ितो का हजारो का नुकसान हुआ है।

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.