पीएम मोदी ने दिया भावुक संदेश

जय श्रीराम आखिर कार करोड़ो हिंदुओं का सपना पूरा हो गया है. अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है अभिजीत मुहूर्त में रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए है पीएम राम मंदिर में पहुंचें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही मुख्य यजमान बने. विधि-विधान से अनुष्ठान की क्रियाएं पूरी हुई जिसके बाद पीएम भावुक हो गए दरअसल पीएम मोदी अपने साथ भगवान राम के लिए चांदी का छत्र लेकर पहुंचे जिससे एक बहुत ही अद्भुत संदेश पीएम ने दिया
प्राण-प्रतिष्ठा पर PM का ट्वीट वायरल
पीएम मोदी के एक्स हैंडल से एक पोस्ट सामने आया जिसमे लिखा गया अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!आपको बता दें की पीएम मोदी ने पिछले 11 दिन से विशेष व्रत किया था इस दौरान वो देश के अलग-अलग कोनों में गए वहां अनेंको मंदिरों में पूजा अर्चना की राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुएपीएम मोदी ने राम मंदिर में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की. इससे पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. कार्यक्रम में मोहन भागवत से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां मौजूद हैं. सोनू निगम के भजन के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.