नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ की तैयारी
पहले भी युक्रैन-रुस युद्ध में चलाया गया था ‘ऑपरेशन गंगा’
ईजरायल और हमास के बीच लगातार 6 दिनों से युद्ध जारी है. गुरुवार को छठे दिन भी लगातार इजरायल गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है. साथ ही इजरायल हमास को खत्म करने के लिए लगातार अपने लड़ाकू विमान से बम बरसा रहा है , वहीं दूसरी तरफ हमास भी ईजरायल पर लगातार हमले कर रहा है. आपको बता दें की हमले में अब तक 12 सौ से ज्यादा लोगों को मौत हो गई वहीं 150 से ज्यादा इजरायल जवान शहीद हो चुके है. वहीं दोनों तरफ जारी युद्ध के बीच अब भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित वापिस लाने की तैयारी कर रहा है. इस रेस्क्यू अभियान का नाम ‘ऑपरेशन अजय’ रखा गया है. इस अभियान की जानकारी विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विट करके दी है. जिसमें लिखा है की इजारयल से जिन नागरिकों को वापस आना हो उनकी सुविधा के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च कर रही है. इस ऑपरेशन में विशेष चाटर्र विमान के साथ कई और तरह की व्यवस्था दी जाएगी. साथ ही उनहोंने लिखा की विदेशों में हम अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरहा से प्रतिबद्ध हैं।
ईजरायल में जारी युद्ध के बीच देवदूत बनी भारत सरकार
आपको बता दें की इजरायल में करीब 18 हजार भारत के नागरिक रहते है. इजरायल में कई ऐसे भारतीय नागरिक भी जो नर्सिंग का काम करते है. इसके साथ कई IT और हीरे के कारोबार में काम करने वाले लोग भी शामिल है. इससे पहले भी भारत सरकार ने युक्रेन और रुस के युद्ध में अपने भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया था. ऑपरेशन गंगा को 21वीं सदी का सबसे बड़ा ऑपरेशन कहा जाता है. उस समय भारत सरकार ने वहां फंसे 22 हजार से ज्यादा छात्रों की वतन वापसी करवाई थी.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.