नई-नवेली दुल्हन Parineeti Chopra को Akshay Kumar देंगे बेहद ‘कीमती’ तोहफा
परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन रानीगंज’ को रिलीज के बस कुछ ही दिन बचे हैं। ये फिल्म परिणीति के लिए बेहद खास है, क्योंकि शादी के बाद ये उनकी पहली मूवी होगी। 24 सितंबर को हुई परिणीति की शादी में भले ही उनके को-स्टार अक्षय कुमार शामिल न हो पाए थे, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस के लिए गिफ्ट तैयार कर रखा है।
परिणीति को खास तोहफा देंगे अक्षय
अक्षय कुमार ने 2 अक्टूबर 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जो उनकी आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ से है। तस्वीर में साड़ी पहने परिणीति बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं पंजाबी लुक में अक्षय अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी के प्यार में खोए हुए दिख रहे हैं।
तस्वीर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में परिणीति के लिए खास तोहफा देने की बात कही है। अक्षय ने लिखा, “प्यार से ज्यादा और कुछ भी कीमती नहीं है। परिणीति चोपड़ा, आपके खास दिन पर एक गिफ्ट, जो कल आ रहा है।” इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए परिणीति ने हार्ट की इमोजी बनाई है। फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि पक्का कल उनका ‘कीमती’ सॉन्ग आउट होगा।
कब रिलीज होगी मिशन रानीगंज?
‘मिशन रानीगंज’ पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला खदान में हुए 1982 के हादसे पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अक्षय जसवंत गिल का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने इस हादसे में 65 लोगों की जान बचाई थी। परिणीति, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। मूवी 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार के पास बैक-टू-बैक कई फिल्में लाइन में हैं। ‘मिशन रानीगंज’ के अलावा अक्षय ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘स्काई फोर्स’, ‘सिंघम अगैन’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। आखिरी बार एक्टर को OMG 2 में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के साथ देखा गया था। मूवी को अच्छे रिव्यू मिले थे। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहा था।
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|