दिल्ली बनी गैस चेंबर, क्या ऑड-ईवन से मिलेगा हल?

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है.दिल्ली की हवा बढ़ते प्रदूषण की वजह से दमघोंटू हो चुकी है. वहीं बढ़ते प्रदूषण के बीच आज दिल्ली सरकार ने बैठक की जिससे बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया कि 13 से 20 नवंबर तक यानी 7 दिनों के लिए ऑड-ईवन लागू किया जाएगा.
दिल्ली बनी गैस चेंबर, क्या ऑड-ईवन से मिलेगा हल?
दिल्ली में दिवाली के दूसरे दिन से यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ये लागू होगा. साथ ही बैठक में फैसला किया गया है की 10 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. बच्चों के बोड एक्जाम को देखते हुए सिर्फ 10वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे. साथ ही दिल्ली में सभी तरह के कस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है.
दिल्ली की हवा में जहर,प्रदूषण मचा रहा कहर
गोपाल राय ने कहा की मौसम में गिरावट हो रही है साथ ही हवा में ठहराव हो चुका है जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. साथ ही गोपाल राय का दावा है की हवा की गुणवता में सुधार हो रहा है. आपको बता दें की मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने बैठक की थी.जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चर्चा की गई.
दिल्ली में सांसों पर लगा आपातकाल, कौन है जिम्मेदार?
इस बैठक में जानकारी दी गई की प्रदूषण को बढ़ाने वाली गाड़ियों का लागातार चालान काटा जा रहा है साथ ही अब तक 74 लाख तक का इन गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. पटाखों पर रोक लगाने के लिए पुलिस की 210 टीमें का गठन किया गया है. सभी जगहों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
दिल्ली में हुई हवा खराब, मामले पर मचा सियासी बवाल!
वहीं मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरु हो चुकी है. जहां एक तरफ बीजेपी आप और केजरीवाल को बढ़ते प्रदूषण का कारण बता रही है वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का कहना है की प्रदूषण पंजाब की वजह से नहीं बल्कि हरियाणा की वजह से बढ़ रहा है. लेकिन सवाल ये उठता है की कारण जो भी हो भुगत तो जनता रही है. इस माहौल में भी राजनीति करना कितना सही है?क्या सियासी रोटी को सेंकने की बजाए जनता को हो रहे तकलीफों के बारे में नहीं सोचा जा सकता?

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.