ठेकेदार समेत अन्य लोगों पर IT की छापेमारी
कर्नाटक में एक ठेकेदार, उसके बेटे, एक व्यायामशाला प्रशिक्षक और एक वास्तुकार सहित कई लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार तक जारी रही. इसके बाद सीबीडीटी ने बयान जारी कर बताया कि कुछ जगहों पर सरकारी ठेकेदारों के साथ और लोगों के खिलाफ छापेमारी में 94 करोड़ रुपये नकद, आठ करोड़ रुपये के आभूषण और 30 मंहगी घड़ियां जब्त की गईं
30 मंहगी घड़ियां भी हुई जब्त
आपको बता दे बयान के मुताबिक, छापेमारी 12 अक्टूबर से जारी थी और इसी के तहत 55 ठिकानों पर रेड की गई. बंगलूरू के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में भी कुछ ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी की.. इसमें 94 करोड़ रुपये कैश के अलावा सोने और हीरे की आठ करोड़ की ज्वैलरी मिली. इसके अलावा विदेशी ब्रांड्स की 30 घड़ियां भी जब्त हुईं हैं.
बेहिसाबी नकदी के बरामदगी के बाद कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच इस मामले पर जंग छिड़ गयी है. एक तरफ जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि ये पैसा कांग्रेस से जुड़ा है. तो वहीं दुसरी तरफ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस आरोप को निराधार बताया है. वही कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने बेंगलुरु में ED के छापे में करोड़ों रुपये जब्त किए जाने पर अपना बयान दिया है. दरअसल,जगदीश शेट्टार ने कहा है की “सबूत क्या हैं? केंद्रीय मंत्री आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव के लिए 1000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य है. वो एक जिम्मेदार पद पर हैं. कुछ आधिकारिक जानकारी हो सकती है, इसलिए कृपया इसका खुलासा करें.. वो सारी जानकारी संबंधित विभाग को दें.
आयकर की छापेमारी से ठेकेदारो में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की हार्ड कॉपी और डिजिटल डेटा भी जब्त किया गया है. इससे साफ है कि आरोपियों ने ना केवल चोरी की बल्कि ठेकेदारों ने फर्जी खरीदारी के साथ खर्चों को बढ़ाकर अपनी आय को कम भी दिखाया है.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|