जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व सीबीआई का बड़ा एक्शन

निर्माण घोटाले के मामले में मुकदमा दर्ज

सीबीआई ने जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में निर्माण घोटाले के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। मुकदमा दर्ज करने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार को हरिद्वार में पूर्व डीएफओ किशनचंद के घर और देहरादून में पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा के घर छापे भी मारे। इस दौरान वहां से बहुत से दस्तावेज सीबीआई ने कब्जे में लिए हैं। सीबीआई इस प्रकरण में और लोगों को नामजद कर सकती है।

कांग्रेस ने सरकार पर खड़े किए सवाल

पिछले दिनों पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत का नाम भी इस प्रकरण में सामने आया था। वही इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस का कहने कि सरकार चुनाव के समय ही इस तरीके के हाथ गंदे अपना आती है और यही वजह है कि चुनाव से पहले बीजेपी इस तरीके से नेताओं को डराने की कोशिश करते हैं खास तौर से उन नेताओं को जो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री की माने तो यह सीबीआई का मामला है और सीबीआई से देख रहा है इस पर कोई भी टिप्पणी करना ठीक नहीं है वहीं भाजपा भी इस मामले को लेकर कोई भी बड़ी टिप्पणी करती हुई नजर नहीं आ रही है

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *