चुनाव से पहले ED ने की तैयारी,केजरीवाल के साथ-साथ बघेल की बारी?
लगता है चुनाव से पहले ईडी एक्शन मोड में आ चुकी है. अभी कुछ ही दिन पहले ने ईडी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था वहीं अब ईडी के शिकंजे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी फंसते नज़र आ रहा है. आपको बता दें की ईडी ने महादेव बेटिंग ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा खुलासा है. महादेव ऐप के लाइजनर के मुताबिक 508 करोड़ महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को दिया है. जैसे ही ईडी ने दावा किया की वैसे ही देश में सियासी घमासान मच गया. मामले पर बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने आ गए.
गेमिंग ऐप से 508 करोड़ आए, क्या बघेल ने उसे चुनाव में लगाए?
मामले को लेकर सीएम बघेल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की वो पहले कह चुके हैं बीजेपी विपक्षी गठबंधन से डर चुकी है और वो (बीजेपी),ईडी, सीबीआई आईटी, जैसी जांच एजेंसियों के सहारे ही चुनाव लड़ रही है. साथ ही उनहोंने कहा की महादेव ऐप की जांच में उनका नाम डाल कर जांच ऐजेंसी उनके और उनके परिजनों को परेशान कर रही है और बदनाम करने की कोशिश कर रही है. वहीं पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी विपक्षी गठबंधन और भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.
कांग्रेस का चुनावी खर्चा, क्या दुबई के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचा?
स्मृति ईरानी ने कहा की महादेव ऐप के मामले में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में भी एफआईआर दर्ज की गईं और ये दोनों ही राज्य़ में बीजेपी की सरकार नहीं है. साथ ही उनहोंने कहा की ये मामला आज का नहीं है बल्कि ये मामला 2022 का है. तो फिर भूपेश बघेल के खिलाफ कौन साजिश रच रहा है. क्या भूपेश बघेल खुद अपने ही सरकार पर सवाल उठा रहा है. साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस हवाला के पैसे से चुनाव लड़ रही है. आपको बता दें की इसी महीनें 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल है और भूपेश बघेल का इस वक्त इतने बड़े मामले में नाम आना बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है. इससे चुनाव में भूपेश बघेल की इमेज भी खराब हो सकती है.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.