चंद्रमुखी-2 बनकर परदे पर आईं कंगना रनाैट
धाकड़ के बाद एक बार फिर से कंगना रनाैट सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। उनकी और राघव लॉरेंस की फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। लायका प्रोडक्शन में बनी ‘चंद्रमुखी-2’ ओरिजिनली तमिल भाषा की फिल्म है, लेकिन इसे मेकर्स ने तेलुगु और हिंदी भाषा में भी 28 सितंबर को ही रिलीज किया है। कंगना रनोट के करियर की ये पहली कॉमेडी हॉरर फिल्म है। हिंदी भाषा में ये फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘फुकरे-3’ को टक्कर देती हुई नजर आई। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म से कंगना रनोट डर का लेवल हाई करने में कामयाब रहीं या नहीं, चलिए जानते हैं ट्विटर यूजर्स का इस पर क्या है कहना।
चंद्रमुखी 2 को सोशल मीडिया पर मिले ऐसे रिएक्शन
कंगना रनाैट की लास्ट रिलीज ‘धाकड़’ में एक्ट्रेस के एक्शन अवतार ने भले ही फैंस को बहुत ज्यादा इम्प्रेस न किया हो, लेकिन ‘चंद्रमुखी-2’ के साथ उन्होंने बॉलीवुड क्वीन के ताज को फिर से पा लिया है। ट्विटर पर यूजर्स ‘चंद्रमुखी’ बनी कंगना के अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “चंद्रमुखी का फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ दोनों ही फायर है। कंगना रनोट ने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। मूवी में कई डरा देने वाले सीन हैं और क्लाइमेक्स तो बहुत ही शानदार है। चंद्रमुखी 2 आप देख सकते हैं”। दूसरे यूजर ने लिखा, “चंद्रमुखी 2 देखकर उठा हूं। ये फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। इंटरवल के पहले तो फिल्म अच्छी है ही, लेकिन सेकंड हाफ में कंगना रनोट ने फिल्म से हर किसी को जोड़े रखा है। वह बहुत ही शानदार हैं”।
रिलीज के साथ ही ‘चंद्रमुखी 2’ को यूजर्स ने बताया ब्लॉकबस्टर
एक अन्य यूजर ने कंगना रनाैट और राघव लॉरेंस की फिल्म की तारीफ करते हुए इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ घोषित कर दिया है। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, वह ब्लॉकबस्टर तूफान बनकर आ गयी है”। आपको बता दें कि हिंदी बेल्ट में रिलीज होने की वजह से ये फिल्म ‘फुकरे-3’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ को टक्कर देगी। ‘चंद्रमुखी-2’ हिंदी बेल्ट में इन दोनों फिल्मों से अच्छा बिजनेस करती है या फिर पिछड़ जाती है, ये देखने वाली बात होगी।
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|