गौवंशो को लगने वाली वैक्सीन में घोटाला

सूबे में जहां लम्पी वायरस गौवंशो पर कहर बनकर टूट रहा है वही मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गौवंशो को बचाने के लिए खुद मोर्चा संभाल रखा है। लेकिन सीएम योगी ने उन्नाव में गौवंशो की सुरक्षा का जिम्मा

गौवंशो को लगने वाली वैक्सीन  में भ्रष्टाचार

ऐसे भ्रष्ट अफसर के हाथों सौंप दिया जो खुद ताने-बाने के साथ भ्रष्टाचार की जड़ो को मजबूत करने में जुटा है.तस्वीरों में दिख रहा यह भ्रष्टाचार की खेती करने वाला योगी सरकार की साख पर बट्टा लगाने में जुटा है. उन्नाव जनपद में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की कुर्सी पर कलंक बनकर विराजमान वही निकम्मा अफ़सर अनिल पांडेय है जिसने जनपद के गौशालाओ में बन्द 18 हज़ार गौवंशो को 30 हज़ार वैक्सीन लगाने का दावा कर रहा है। अब आप खुद समझ गए होंगे कि जब गौशालाओं में 18 हजार गौवंश संरक्षित है तो 30 हजार वैक्सीन किसे लगा दी..लिहाजा हमारी तफ्तीश ने घपले बाज अफसर की पोल खोल दी …वही जब पशु अधिकारी से बात की गई तो मामले पर पर्दा डालने की कवायद में जुटे रहे वही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के अनुसार. 270 गौशालाओ में बन्द 18 हज़ार 441 गौवंशो को 30 हज़ार वैक्सीन लगाने का दावा करने लगा जिसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी अपने ही बयान में खुद फस गया.

लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंशों के लिए आई थी वैक्सीन

जब ग्राउंड जीरो पर हमारी टीम  गौशालाओ की पड़ताल की तो इस निकम्मे अफ़सर के गुनाहों की परतें खुलनी शुरू हो गयी. वीडियो.में दिख रहे. जमीन पर मृत अवस्था मे पड़ा ये गौवंश मियागंज ब्लाक की गौशाला में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है. इलाज के अभाव में तड़प रहे ये गौवंश इंतजार में है की शायद कोई डॉक्टर आकर उसकी जिंदगी बचा ले लेकिन पशु चिकित्साधिकारी की कुर्सी पर यमराज के रूप में बैठे इस निकम्मे अफ़सर को इन बेजुबानों पर भी तरस कहा आने वाली. इंसानियत के नाम पर कलंक बन चुके इस अफ़सर की भूख इतनी है कि लम्पी वायरस से बचाने के लिए गौवंशो को लगने वाली वैक्सीन में भी भ्रष्टाचार की बयार बहा दी.गौशालाओ में गौवंशो को वैक्सीन लगाने के इसके दावे में कितना दम है मियागंज की गौशाला में गौवंशो की सेवा में लगा सुखवीर खुद बता रहा है सुनिए जरा गौशालाओ में अभी भी वैक्सीन नही लगी और गौशाला में बन्द गौवंश लम्पी वायरस की चपेट में आकर तड़पने को मजबूर है जबकि ये निकम्मा अफ़सर गौशालाओ में बन्द 18 हज़ार गौवंशो को 30 हज़ार वैक्सीन लगाने का दावा कर रहा है और ये हाल सिर्फ इसी गौशाला का नही है सूत्रों का दावा है कि सभी गौशालाओ में गौवंशो की ऐसी ही दुर्दशा है।

गौशालाओ में दम तोड़ रहे गौवंश

अब हम आपको दिखाने जा रहे है उन्नाव में गौवंशो की दुर्दशा की ऐसा सच जिसे सुनने के बाद शायद सूबे के मुखिया योगी अदित्यनाथ के भी होश उड़ जाएंगे.बीमारी और भुखमरी से गौवंशो की हो रही मौत के सच को दबाने के लिए किस तरह अफ़सर खेल खेल रहे है राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के उपाध्यक्ष पवन पांडेय ने इसकी पोल खोल दी उन्नाव की गौशालाओ में किस तरह गौवंश इलाज के अभाव में तड़प तड़पकर दम तोड़ रहे है और इन गौवंशो को इलाज मुहैया कराने की बजाय आपका अफ़सर मृत गौवंशो की लाशें गायब करवाकर अपने गुनाहों पर पर्दा डाल रहा है फतेहपुर चौरासी ब्लाक की गौशाला में रात के अंधेरे में मृत गौवंश को जब गुपचुप तरह से निकालने की सूचना गौरक्षा दल को हुई तो मौके पर पहुँचकर बवाल करना शुरू कर दिया और गौशालाओ में गौवंशो की दुर्दशा और यमराज के भेष में बैठे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनिल पांडेय  की पोल खोल दी.अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है ईलाज के अभाव में तड़प तड़पकर दम तोड़ रहे इन गौवंशो की हत्यायो का जिम्मेदार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की कुर्सी पर कलंक बनकर बैठा अनिल पांडेय अभी और कितने गौवंशो के प्राण लेगा और इन मृत गौवंशो की लाशों को गुपचुप तरह से गायब करने के पीछे मकसद क्या है कही पर्दे के पीछे इन गौवंशो की लाशों के सौदे का कोई बड़ा खेल तो नही चल रहा.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *