क्या 2024 में बीजेपी के सर सजेगा लोकसभा का ताज़

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे है जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी है. एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जगह-जगह रैली कर रहे वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और NDA को घेरने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A टीम का गठन किया है. जिसमें कांग्रेस से लेकर TMC, NCP जैसी पार्टियां शामिल है. पिछली बार जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीती थी वहीं शायद इस बार सीटों में जीत का अंतर काफी आ सकता है या यूं कहे की शायद पासा भी उलटा पड़ सकता है और जीत विपक्ष के खेमें में भी जा सकती है. ऐसे तो इसके बहुत कारण है लेकिन जो सबसे बड़ा कारण है वो दोस्ती का अब दुश्मनी में बदलना.

क्या नीतीश कुमार के साथ के बिना बिहार जीतेगी बीजेपी?

एक तरफ जहां बिहार में नीतिश कुमार के साथ समर्थन में बीजेपी ने बिहार में पैठ जमा दिया था वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में भी शिवसेना बीजेपी की बहुमत सीटों के लिए बहुत बड़ा कारण रही. इसके साथ ही थोड़ा असर बंगाल और कर्नाटक भी डाल सकती है, क्योंकि पिछले बार जहां बंगाल में लोकसभा में पलड़ा बीजेपी का भारी था वहीं दूसरी तरफ इस बंगाल में कई बीजेपी के चेहरों ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. वहीं बात की जाए कर्नाटक की तो कर्नाटक में बीजेपी ने सत्ता को खो दिया है..साथ ही डीके शिवकुमार और पीएम मोदी की दुश्मनी तो जग जाहिर है क्योंकि ये कहा जा सकता है की कर्नाटक में शिवकुमार को जेल भेजने वाले पीएम मोदी ही थी ऐसे में जब सत्ता कांग्रेस के हाथ है और बीजेपी अपना दक्षिण का एकमात्र दूर्ग भी खो चुकी है तो इसका असर लोकसभा 2024 के चुनाव में बीजेपी को कही ना कही दिख सकता है.

ऐसे में सवाल ये उठता है की आखिर 2024 के लोकसभा में क्या होने वाला है?जहां पीछले बार NDA ने लोकसभा में 353 सीटें हासिल की थी क्या इस बार वहीं जादू कायम हो पाऐगा?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *