क्या बीजेपी सिर्फ मोदी के नाम पर लड़ेगी चुनाव?

मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में कुल 39 नाम हैं. इस लिस्ट में खास बात ये है की इसमें आधा दर्जन सांसद और केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल है. इसके साथ ही अब तक दो लिस्ट निकल चुके है
सांसद से लेकर मंत्रियों को टिकट, क्या शिवराज का गया विकेट?
अब तक सीएम शिवराज का नाम शामिल है ना ही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी का दामन थामने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. सूत्रों की माने तो इस बार बीजेपी एमपी में गुजरात वाले प्लान पर काम कर सकती है .जिसका सीधा मतलब है की शिवराज सिंह चौहान की पूरी कैबिनेट का टिकट कट सकता है
क्या बीजेपी सिर्फ मोदी के नाम पर लड़ेगी चुनाव?
इसके साथ ही एमपी और राजस्थान में बीजेपी आधा सांसद और आधे केंद्रीय मंत्रियों को भी उतार रही है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब तक टिकट ना मिलने को लेकर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है कांग्रेस ने उम्मीदवारों के लिस्ट पर तंज करते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने सरपंच पद के लिए भी कुछ लोगों को रिजर्व रखा है. श्रीमंत से श्री अंत तक.’ पार्टी के बड़े और कद्दावर नेताओं को भी टिकट देने पर कांग्रेस ने एक अन्य पोस्ट में कहा, हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था. बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है.’ कांग्रेस बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. राजेश मिश्र के इस्तीफे को शेयर करते हुए कहा, दूसरी सूची आते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. इसके साथ ही कांग्रेस कह रही है बीजेपी डर चुकी है इसलिए सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतार रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या सच में बीजेपी डर गई है? क्या बीजेपी सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर विधानसभा चुनावों को भी लड़ना चाहती है? क्या पीएम मोदी को शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा नहीं रहा? क्या सिंधिया को बीजेपी ने साइड कर दिया है? वहीं लिस्ट में अपना देख कर खुद कैलाश विजवर्गीय ने हैरानी जताई है. उन्होंने मीडिया को दिये बयान में कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी ने मुझे इसको लेकर दिशा निर्देश दिये थे.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.