क्या एमपी का बदला यूपी में लेंगे अखिलेश?

एमपी से शुरु हुआ सपा-कांग्रेस का घमासान अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने लखनऊ कार्यालय में सपा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. सपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में 80 में से 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. इसके साथ सपा सिर्फ 15 सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ेगी .साथ ही इस बैठक में कहा गया है की PDA चौपाल के जरिए सपा माहौल बनाऐगी.
PDA VS INDIA में घमासान,क्या सीटों पर निकलेगा समाधान?
इस बैठक में अखिलेशयादव,रामगोपाल,शिवपाल यादव मौजूद रहे.इस राज्य कार्यकारिणीकी बैठक में नेताओं को संदेश दिया गया की सभी को मिलकर चुनाव के लिए जुट जाना है. साथ ही अपने आप को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी यूपी में 80 सीटों की दावेदारी कर रही है. यूपी कांग्रेस का कहना है की अगर सपा गठबंधन में रहना नहीं चाहती तो कोई बात नहीं उनके पास प्लान B भी है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा की अगर सपा अपनी ज़िद पर रही तो कांग्रेस बसपा और आरएलडी के साथ यूपी में गठबंधन बनाने को तैयार है.
अखिलेश का PDA चौपाल, क्या विपक्षी गठबंधन में मचेगा बवाल?
वहीं सपा ने भी इस बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने बयान देते हुए कहा है की अगर हमने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया तो कांग्रेस का अमेठी और रायबरेली भी जीतना मुश्किल पड़ जाऐगा. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या एमपी में सीटों को लेकर उठा ये विवाद 2024 के लोकसभा चुनाव तक जाएगा? क्या गठबंधन में आई ये दरार विपक्षी पार्टियों के लिए कोई दुष्परिणाम तो नहीं लेकर आने वाली?

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.