केजरीवाल ने ED से पूछा सवाल, संदिग्ध या गवाह?

5 दिसंबर को होगा बवाल,क्या केजरीवाल होंगे गिरफ्तार?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में ED ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. अरविंद केजरीवाल को आज ED के सामने पेश होना था लेकिन समय भेजने के बावजूद अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. केजरीवाल ने कहा की फिलहाल वो चुनाव प्रचार में व्यस्त है इसलिए वो पेश नहीं हो सकते वहीं केजरीवाल ने जांच ऐजेंसी को एक पत्र लिखा है जिसमें समन वापस लेने की बात कही गई है. इसके साथ ही इस पत्र के माध्यम से केजरीवाल ने ED से सावल किया है की मुझे किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है सदिंग्ध या फिर गवाह?
क्या केजरीवाल होंगे पास या फिर होगा उनका पत्ता साफ?
वहीं खबरों की माने तो ED दोबारा केजरीवाल को समन भेज सकती है. इससे पहले केजरीवाल को ED ने पिछले महीने 30 अक्टूबर को पूछताछ के लिए आने का समन भेजा था। केजरीवाल ने इस समन को लेकर आरोप लगाया है की ये समन राजनीति से प्रेरित और गैर-कानूनी है। वहीं आज केजरीवाल एमपी के सिंगरौली भी पहुंचे जहां केजरीवाल ने अपने उम्मीदवार के लिए रोडशो और रैली में भाग लिया. केजरीवाल ने मंच से कहा की शायद जब चुनाव के नतीजे आए तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए. वहीं केजरीवाल के ED के दफ्तर ना जाना पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा की केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.