कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बिना विपक्ष के हुई

उत्तराखंड विधानसभा में धामी सरकार के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है .. सत्र के पहले दिन आज राज्यपाल का अभी भाषण हुआ जिसमें अभीभाषण के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की उन सभी जन कल्याणकारी नीतियों को बताने का कार्य हुआ जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बिना विपक्ष के होने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की बहुत से प्रयासों के बाद भी विपक्षी सदस्यों ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया। गैरसैंण में सत्र न आहूत करने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की उनके द्वारा विधायकों की भावनाओं का सम्मान किया गया है जिसने पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने इस सत्र को देहरादून में कराने की मांग की थी।
अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है-विपक्ष
वही विपक्ष ने राज्यपाल के अभी भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया है चकराता विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार ने अभिभाषण में रोजगार, महंगाई कम करने जैसे तमाम मुद्दों को शामिल नहीं किया है

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.