ऑपरेशन अजय के साथ पहला बैच दिल्ली पहुंचा
विमान के अंदर छात्र भारत माता की जय के नारे लगाते दिखे
इजयारल और हमास के बीच युद्ध की भयानक स्तिथि बनी हुई है. ऐसे में वहां पर करीब 15 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक है जिनकी चिंता लगातार बनी हुई है लेकिन इस कड़ी मे भारत सरकार के बड़े फैसले ने वहां पर फंसे भारतीय नागरिकों को बड़ी राहत दी है इसके तहत भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय चलाया है और इसी कड़ी में छात्रों, परिवारों और बच्चों सहित 212 लोगों के पहले बैच को इज़राइल से निकाला गया और सुरक्षित रूप से दिल्ली लाया गया। विमान के अंदर छात्र भारत माता की जय के नारे लगाते दिख रहे थे. जहां एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने उनका स्वागत किया।
ऑपरेशन अजय लॉन्च किया गया है, अजय का अर्थ अजेय है, इसका अर्थ भगवान कृष्ण द्वारा जीवन और मृत्यु पर विजय प्राप्त करना भी है। इजराइल में फंसे कुल 212 लोगों को आज सुबह वापस लाया गया। यह पहला बैच है जिसने घर लौटने में सक्षम होने के लिए शुरू में तेल-अवीव में भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराया था, जिसमे ज्यादातर छात्र हैं। विशेष विमान बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ, जिस पर हाल ही में हमला भी हुआ था। केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजराइल से आये भारतीय नागरिक की अगवानी की और और उनका स्वागत भी किया।
18 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक इजरायल में फंसे
इस बीच दूतावास ने शुक्रवार के लिए दूसरी फ्लाइट की भी घोषणा कर दी है. उन्होंने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जाने के लिए ईमेल पंजीकरण भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में करीब 8000 से 20000 लोग रहते हैं, इनमें से 7000 लोग तमिलनाडु से हैं। विशेष ऑपरेशन अजय के तहत भारत ने युद्ध प्रभावित देश को एक विशेष चार्टर भेजा है.
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.