एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए बीता साल रहा बेहद मुश्किल

बीता साल बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए काफी मुश्लिक भरा रहा. 14 दिसंबर को वो ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग खत्म होने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद वो फौरन घर की ओर निकल गए. हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी की. फैंस की दुआ से वो रिकवर हो रहे हैं. अब उन्होंने पहली बार पूरी घटना पर बात की है. एक्टर बताते हैं कि हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दूसरा जन्म मिला है. टाइम्स ऑफ संग बातचीत में उन्होंने कहा- इससे पहले मैं अपनी लाइफ में कभी हॉस्पिटल में एडमिट नहीं हुआ था. हालांकि, पहले भी मेरी फैमिली के कई लोगों को हार्ट अटैक आ चुका है. पहली बार जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा, तो एहसास हुआ कि ‘जान है तो जहान है.’ मैं 20 साल की उम्र से लगातार काम कर रहा हूं.

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर को आया था हार्ट अटैक

अब मैं 47 साल का हो चुका हूं. पिछले कुछ महीनों से काफी बिजी शेड्यूल चल रहा था. जिस वजह से मुझे काफी थकान महसूस हो रही थी. इसलिए मैंने बॉडी चेकअप कराए. जिस दिन एक्टर को दिल का दौरा पड़ा. उस समय को याद करते हुए उन्होंने कहा- मैं अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग कर रह था. शूट के दौरान मैंने मिलिट्री एक्सरसाइज की. शूट खत्म होने के बाद मेरे बाएं हाथ में दर्द शुरू हो गया था. सांस लेना मुश्किल हो रहा था. दर्द इतना ज्यादा था कि मैं कपड़े बदलने के लिए वैनिटी वैन तक नहीं जा पा रहा था.  श्रेयस कहते हैं कि ‘जैसे ही मैं घर पहुंचा, तो मेरी वाइफ दीप्ति ने मेरी कंडीशन देखी और फौरन मुझे हॉस्पिटल ले गईं. वहां डॉक्टर्स ने मुझे एमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया. मुझे सीपीआर दिया, बिजली के झटके दिए और ऐसे उन्होंने मुझे फिर से जिंदा कर लिया. मैं दीप्ति से कहा रहा था कि मेरी वजह से तुम्हें जो परेशानी हुई है, उसके लिए माफ कर दो.’ 

आगे उन्होंने कहा कि ‘जिस वक्त मेरा ट्रीटमेंट चल रहा था. मैं कई मिनट्स के लिए क्लीनिकली डेड हो चुका था.’ अपने हादसे से मैसज लेते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि ‘अपनी हेल्थ को बिल्कुल हल्के में ना लें. रेगुलर डॉक्टर्स विजिट जरूरी है. मैं ना तो स्मोकिंग करता हूं और ना ही ड्रिंक. मैं हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करता हूं. अगर ये सब करने के बाद भी मेरे साथ ये हो सकता है, तो सोचिए जो लोग स्मोकिंग-ड्रिंक करते हैं, उनका क्या होगा.’ 

‘मैंने सुना है कि कोविड के बाद कई लोगों को हार्ट की दिक्कत हो रही है. इसलिए अपनी हेल्थ पर फोकस करने का जरूरत है.’ उन्होंने मुश्किल समय में साथ देने के लिए वाइफ दीप्ति, फैंस और सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *