इन्वेस्टर समिट के लिए सीएम धामी का विदेश दौरा
विदेश दौरे को लेकर विपक्ष ने धामी सरकार को घेरा
उत्तराखंड में आगामी दिनों में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर विदेश दौरे पर गए हैं, हालांकि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर विपक्ष कई सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि प्रदेश सरकार केवल विदेश में घूमने का काम कर रही है. प्रदेश की जनता को इससे कोई लाभ नहीं होने वाला इससे पहले के मुख्यमंत्री भी विदेश दौरे पर खूब गए लेकिन जनता को केवल धोखे में रखा गया कोई भी निवेश उत्तराखंड में नहीं हुआ और ना ही उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार उत्तराखंड में मिल पाया वहीं.
इसका असर दिसंबर में होने वाले इन्वेस्टर समिट में दिखेगा- BJP
भाजपा की माने तो इसका असर आगामी दिसंबर में होने वाले इन्वेस्टर समिट में नजर आएगा और उसी समय विपक्ष को पता चलेगा कि प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में कितना रोजगार लाए हैं और उसे रोजगार के जरिए प्रदेश का किस तरीके से विकास हुआ है।
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.