इजरायल-हमास की जंग, कौन आतंक के खिलाफ कौन संग?

पीएम आतंकवाद को लेकर क्लियर, मुस्लमान क्यों कर रहे विरोध?  

इजराय़ल-हमास के बीच घमासान युद्ध जारी है. दोनों ही तरफ से लगातार बमबारी जारी है. 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर दो टूक में कह दिया था की हम आतंकवाद के खिलाफ है और किसी भी हालत में आतंकवाद का समर्थन नहीं करेंगे. दूसरी तरफ शुक्रवार को हमास ने दुनिया भर के मुस्लमानों से अपील की थी वो इसे जिहाद डे के रुप में मनाए.

वैसे तो कई देशों में इसको लेकर ह्मास के सपोर्ट में जुलुस निकले, जुम्मे की नमाज़ पढ़ी गई. लेकिन हम बात करेंगे की आखिर हमारे देश में क्या-क्या हुआ? भारत में भी देश भर के कई मस्जिदों में फिलिस्तीन और हमास के सपोर्ट में दुआ पढ़ी गई. इसके साथ ही इजारयल को दहशतगर्द कहा गया.

इसके साथ ही शनिवार को BHP के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और कहा की जो हमास के प्रेमी भारत में बैठे है अगर वो अपनी आवाज को बुलंद करेंगे तो हम भी पीछे नहीं रहेंगे. इस मार्च में बीजेपी नेता मनोज तिवारी,रमेश बिधुड़ी भी शामिल हुए.

इजरायल-हमास युद्ध के बहाने पीएम मोदी का विरोध?

इजरायल-हमास के युद्ध में राजनीति भी तेज हो गई है. जब से नरेंद्र मोदी ने इजरायल को समर्थन दिया है तब से विरोधिय़ों ने भी हमास और फिलिस्तीन के तरफ हमरदर्दी दिखानी शुरु कर दी है. ऐसे में सवाल ये उठता है की आखिर कौन है जो भारत में मजहबी मुद्दे को हवा दे रहा है? आखिर इसका अंजाम क्या होगा?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *