हरीश रावत ने बालू कारोबार को लेकर BJP पर साधा निशाना

‘पहले नेता बाहर से लाये अब जमीन बेचने वालों को भी बाहर से ला रहे है’
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने धामी सरकार पर सोशल मीडिया के द्वारा एक पोस्ट करके निशाना साधा है. हरीश रावत ने अपने X अकांउट पर TWEET करते हुए कहा की नदियां उत्तराखंड की, मिट्टी- बालू उत्तराखंड का चलो भाजपा के दोस्तो, आप बालू निकालने और बेचने वाली कंपनी बाहर की ले आये. मगर अब तो पहले से ऐसा कार्य करने वाले लोगों के साथ काम करने वाले लोग कम से कम स्थानिय होते थे उत्तराखंड के होते थे. अब उत्तराखंड वाले वो लोग, वन निगम के ऐसे निकासी केंद्रो पर काम पर लगे थे, उनको निकाल बाहर कर रहे हैं और बाहर करने के लिए उन पर मारपीट का मुकदमा लगाया जा रहा है, मतलब हमारी नदी, हमारा बालू और हमारे बच्चे अब अपराधा होंगे.
आप बाहर से लोग लाओगे तो इसको सहन नहीं किया जाएगा- हरीश रावत
यह उत्तराखंड गरीबों, बरोजगारों, कमजोंरो के अधिकार की रक्षा के लिए बना, उसके लिए लड़ाई लड़ी. जब यहां बड़े-बड़े उधोग लगे, हम ऐसे पहले राज्य बने जिसने स्थानिय लोगों को यहां खुल रही फैक्ट्रीज, कंपनियों में 70 प्रतिशत नौकरी देने का कानून बनाया और अब हमारे बालू को बेचने के लिए भी आप बाहर के लोगों को ला रहे है. पहले तो नेता बाहर से लाये और अब हमारे बालू, मिट्टी,हमारे उत्पादों और हमारी जम़ीन को बेचने के लिए भी आप बाहर से लोग लाओगे तो इसको सहन नहीं किया जाएगा.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.