सीएम धामी ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
डेडलाइन तक काम पूरा नहीं हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई-सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि डेडलाइन तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त नहीं किया तो अफसरों पर सख्त कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं अन्य सर्कल ऑफिसरों को सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने सड़कों पर डिवाईडर, रिफ्लेक्टर, साइनेज लाईटिंग की अच्छी व्यवस्थाएं करने को कहा है.
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के कार्यों और आतंरिक सड़क मार्गों के कार्यों में भी युद्धस्तर पर कार्य किये जाएं। शहर में सड़कों के निर्माण कार्य रात्रि के समय तेजी से किये जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
कांग्रेस ने खड़े किये कई सवाल
वही कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विपक्ष के सभी बड़े नेता लगातार इस बात को उठाते रहे हैं कि प्रदेश की सभी सड़कों की हालत खस्ता है . लेकिन बावजूद इसके ना तो सरकार को कोई परवाह है ना ही अधिकारियों को. अब जब पानी नाक से ऊपर चढ़ गया है तब सरकार को इन गड्ढ़ों को बंद करने की याद आ रही है।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.