सांसदो के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में हंगामा

संसद में शीतकालिन सत्र का मंगलवार को 12वां दिन था. वहीं विपक्ष ने सांसदो के निलंबन को लेकर दोनों सदन में हंगामा किया. साथ ही सदन के परिसर और मकर गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने की जगदीप धनखड़ की मिमिक्री
मंगलवार की सुबह निलंबित टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे. राहुल गांधी वहां अपने मोबाइल फोन से कल्याण बनर्जी की वीडियो बनाते दिखे.
मिमिक्री को राज्यसभा के सभापति ने जताया विरोध
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जगदीप धनखड़ ने पूरे मामले को अस्वीकार्य करार दिया है. उन्होंने कहा की मैंने पूरा मामला कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा. जहां एक बड़ा नेता एक सांसद के असंसदीय आचरण का वीडियो बना रहे थे. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं की भगवान उनको सदबुद्धी दे. कोई तो सीमा होती होगी. कोई जगहों को तो बख्श दो. वहीं पूरे मामले को लेकर सदन के अंदर जब एक सदस्य ने सवाल पूछा तो धनखड़ ने जवाब देते हुए कहा की. राजनीतिक पार्टियों के बीच आपसी विवाद चलते रहते है.लेकिन राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष का कार्यालय इससे अलग होता है.आप सोचिए एक पार्टी का बड़ा सदस्य राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री कर रहा है और दूसरे पार्टी का बड़ा नेता उसकी वीडियोग्राफी कर रहा है.ये कितनी गलत और शर्मिंदगी भरी बात है.ये बात अस्वीकार्य है.’’ उनहोंने पूरे मामले पर कहा की सोचिए मेरे दिन पर क्या गुजर रही होगी जब कोई इतना बड़ा संसद का सदस्य राज्यसभा के सभापति की नकल कर रहा हो और दूसरा बड़ा नेता उसकी वीडियोग्राफी कर रहा हो. क्या ये शोभा देता है?ना सिर्फ वीडियो बनाई बल्कि उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर डाला भी. जो की शर्म की बात है. ये सब सिर्फ मुझे अपमानित करने और नीचा दिखाने के लिए किया गया

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.