संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अधीर रंजन का तंज

संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक तरफ जहां लगातार कार्रवाई हो रही है. मामले में रोज नए-नए खुलासा हो रहे है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था .घटना के 2 दिन बाद फिलहाल कल छठा और मुख्य आरोपी ललित झा ने भी सरेंडर कर दिया है. वहीं घटना के बाद से मामले को लेकर राजनीति भी शुरु हो चुकी है. 2 दिनों से दोनों सदनों में घटना को लेकर हंगामा जोरों-शोरों से हो रहा है. विपक्ष दल सत्ता दल पर सुरक्षा में सेंध को लेकर आरोप लगा रहें है. वहीं कल राज्यसभा और लोकसभा के कुल 15 सांसदो को निलंबित किया गया है.
पीएम मोदी पर अधीर रंजन चौधरी ने कसा तंज
वहीं मामले को लेकर अब कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अधीर रंजन ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा की मोदी है तो मुश्किल है. साथ ही अधीर रंजन ने कहा की पीएम मोदी भी सदन के नेता ही है. उन्हें सदन में आकर मामले को लेकर बयान देना चाहिए. लेकिन अब हम ये कह सकते है की मोदी है तो मुश्किल है. साथ ही उन्होनें कहा की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में अपना बय़ान दिया लेकिन उससे पहले उन्हें एक बार हम लोगों से बात करनी चाहिए थी. हमें बुलाना चाहिए था.
प्रश्न पूछना हमारा कर्तव्य है- अधीर रंजन
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा की संसद में इस तरह के हमले की बहुत पहले से जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को शीतकालीन सत्र के दौरान सतर्क रहना चाहिए था. साथ ही सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मामले में हो रही सियासत के सवाल का भी जवाब दिया. उनहोंने कहा की प्रश्न पूछना और सवाल करना हमारा कर्तव्य है. और सरकार को इसको लेकर लगा रहा है की हम गलत कर रहे हैं या फिर राजनीति कर रहे है तो इसका मतलब है कि सरकार सामूहिक रूप से आम लोगों की चिंता को भटकाने की कोशिश कर रही है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.