संसद की सुरक्षा में क्या बेरोजगारी का हाथ था ?

बेरोजगारी सिर्फ बहाना, असल में अपनी इमेज चमकाना है?
देश में संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर संसद की सुरक्षा को लेकर निशाना साध रहा है. वहीं अब मामले को लेकर सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. जहां राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार की नीतियों को गलत ठहराया है. राहुल गांधी ने कहा की ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी की नीतिओं की वजह से देश के युवा बेरोजगार हो रहे है. देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी ने कहा की पूरी घटना का कारण बेरोजगारी और महंगाई है.
बेरोजगारी की आंच पर अपनी सियासी रोटी सेंक रहे है नेता?
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मामले को लेकर अपना बयान दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की वो सदन में बयान देना नहीं चाहते. बल्कि मीडिया में बयान दे रहे हैं. साथ ही कहा की उनहें सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सदन में नहीं बोलना चाहिए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है की गृहमंत्री कांग्रेस के नाम पर वोट मांगते है. नेहरु और गांधी जी को निशाना बनाकर वोट मांगते है. वहीं अखिलेश यादव ने भी संसद कांड के आरोपियों पर अपना बयान दिया है.
विरोध का ये तरीका..कितना सही,कितना गलत?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की जब मीडिया ने आरोपियों के परिजनों से बात की तो उनका कहना था की सभी आरोपी बरोजगारी से परेशान थे. इसलिए उनहोंने ऐसा कदम उठाया. नौकरी ना मिलने के कारण उनहोंने गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए ये काम किया है वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की बीजेपी वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. साथ ही गृहमंत्री पर सवाल साधते हुए कहा की आखिर क्यों वो सदन में बयान देने को तैयार नहीं हो रहे है. उन्होंने मैसूर के बीजेपी सांसद के पास देने पर भी सवाल उठाते हुए कहा की इसकी भी जांच होनी चाहिए की इसमें उनकी क्या भूमिका है. क्योंकि वहीं है जिन्होंने इन लोगों को पास उपलब्ध करवाया था.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.