बांध से संचालित नहरों में पानी ना छोड़े जाने से किसान परेशान

किसानों के माथे पर चिंता की लकीर
झांसी मऊरानीपुर स्थित सपरार बांध से संचालित नहरों में पानी ना छोड़े जाने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है। रबी फसल की बुवाई का समय है और अभी तक ना तो नहरों की सफाई हो सकी है और ना ही नहरों में पानी छोड़ा गया है जिससे किसान हताश और निराश हैं। आज यूपी किसान कांग्रेस केप्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने आधा दर्जन गांवों गांव मेंलोनी धवाकर भटपुरा रोरा चकारा लखियासुर सिजारी बुजुर्ग आदि गांव के दौरे करके किसानों के खेतों में जाकर किसानों की पीड़ा सुनी.
इस दौरान किसानों ने बताया नहरों में पानी न आने से खेतों की बुवाई नहीं हो पा रही है खेती की बुवाई पिछड़ रही है, कुछ समझ में नहीं आ रहा करें तो क्या करें. किसानों ने बताया अभी नेहरों की सफाई भी नहीं हुई कब पानी आएगा कब खेतों का पलेवा किया जाएगा, कब खेत सूखेंगे कब बतर आएगा और कब खेतों में चना मटर राई गेहूं की फसलों को बोया जाएगा खेती पिछड़ रही है।
किसानों की फसलों को हो रहा नुकसान
ग्राम रोरा के किसान मुलायम सिंह परिहार ने बताया खरीफ फसल भी बर्बाद हो गई थी इस साल नहर नहीं आई तो फसल नहीं बो पा रहे है नहर लेट आएगी तो फसल पिछड़ जाएगी जब फसल लेट हो जाएगी तो सिर्फ गेहूं की फसल बो पाएंगे चना मटर राई नहीं बो पाएंगे. अगर आज नहर खुल जाए तो 15 दिन बतर आने में लगेगा तो तो बुवाई हो जाएगी और अगर नहर आने में लेट होगा तो बुवाई नहीं हो पाएगी क्योंकि इधर ट्यूबबेल नही है न हीं सिंचाई के कोई साधन है सिर्फ नहर पर ही सब लोग आश्रित हैं इसलिए नहर को जल्द खुलवाया जाए। गांव चकारा के किसान हरिश्चंद्र आर्य ने बताया सब कट्ती पर जमीन लिए हैं नहर खुली नहीं है चना मटर राई नहीं बो पाएंगे अगर गेहूं बोएंगे तो कोई फायदा नहीं होगा सिंचाई के साधन है नहीं ट्यूबवेल नहीं है ना बिजली है इसलिए अगर समय पर नहर चालू हो जाए तो खेत बो लेंगे वरना परेशान हो जाएंगे. क्षेत्र के कई किसानों ने बताया हम लोग कट्ती पर जमीन लेते हैं समय पर पानी और बिजली न मिलने से बुवाई नहीं कर पाते हैं और बुवाई हो जाती है तो कुदरत मार देती है खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
किसानों की पीड़ा सुनते हुए यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है किसानों को जब बिजली पानी खाद बीज की आवश्यकता होती है तब सरकार इनकी आपूर्ति करने में नाकाम हो जाती है और किसान मायूस व परेशान हो जाता है। परिहार ने कहा खेती समय की है समय पर किसानों को पानी बिजली खाद बीज मिलना चाहिए यह काम सरकार का है और सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। परिहार ने कहा सिंचाई विभाग की भ्रष्टाचारी तानाशाही के चलते ना तो अभी नहरो की सफाई हो सकी और ना ही नहरों में पानी पहुंचाया गया. किसानों की रबी फसल की बुवाई लेट हो रही है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।अगर तत्काल नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया किसानों को पर्याप्त बिजली खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया गया तो किसान कांग्रेस जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव करेगी जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी करेगी।

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.