पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी

शहीदों के परिवारवालों के साथ खड़ी है सरकार- सीएम योगी
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने शहीद पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ ही सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. सीएम ने शहीदों के घरवालों को संबोधित करते हुए ये दिलासा दिलाया की वो सब परिवार के सदस्य है. इसके साथ ही कहा की यूपी सरकार उनके लिए हमेशा खड़ी है. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा की ना सिर्फ पुलिस बल बल्कि और सभी बलों में शहीद हुए जवानों के लिए सरकार ने अभी तक 38.96 करोड़ की आर्थिक मदद की है.
डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों में 22 हजार महिलाएं हुई भर्ती- CM योगी
इसके साथ ही सीएम योगी ने मिशन शक्ति अभियान का जिक्र करते हुए कहा की प्रदेश में महिला अपराध के खिलाफ सही ढ़ंग से कार्रवाई की जा रही है. सरकार हर गांव हर शहर में महिलाओं को जागरुक कर रही है. कोई भी महिला प्रदेश में अपने आप को असुरक्षित महसूस ना करें. इसके साथ ही यूपी में नशे के कारोबार को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. यूपी में अभी तक 6 नारकोटिक्स थानें की स्थापना की गई है. योगी ने कहा की यूपी सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपना रही है. अपराधी या तो पुलिस की कार्रवाई में मारे गए है या फिर सलाखों के पीछे है. अपराधियों को सज़ा दिलाने में यूपी पूरे देश में पहले स्थान पर है. सरकार ने लाउडस्पीकर के खिलाफ भी कार्रवाई की है. अब तक यूपी में धार्मिक स्थलों से करीब 1 लाख लाउडस्पीकर उतारे गए है.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.