जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल !

सुबह-शाम बढ़ी सिहरन

देश के कई राज्यों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां सोमवार शाम से देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम ने अचानक करवट ली है. तो वही बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम में 7 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वही दिल्ली में वायु प्रदूषण से भी लोगों को काफी राहत मिल रही है.

वही अगर मौसम विभाग की माने तो पहाड़ों में बारिश लगातार जारी रहेगी. अब अगर बात करले मंगलवार की तो तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान जैसे कई जगहों पर हल्की बारिश देखी गई. हालांकि इन क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिली. तो वही पश्चिमी हिमालय के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिली. अगर बात करें मध्य भारत और उत्तरी राज्यों जैसे की दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की तो ऐसे कई जगहों पर हल्की बारिश और कुछ जगहों पर तो ओलावृष्टि भी हुई. वही बता दे की अगले 24 घंटे में फिलहाल मौसम में किसी भी तरह का बदलाव होने के आसार नहीं है. लेकिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

आंधी-बारिश से बढ़ी ठंड

पहाड़ी क्षेत्रों में हलकी से मध्यम और भारी बारिश देखने को मिलेगी. बता दे की दिल्ली NCR समेत राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबादी देखने को मिल सकती है. कुछ जगहों पर तो हाल ऐसा है की एक दो बार ओलावृष्टि तक होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. बात करे दक्षिण भारत की तो इनके तटीय क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है. वही दिल्ली NCR में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. बताया जा रहे है की तापमान 16 से 29 डिग्री के आसपास तक बढ़ सकता है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *