ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान पर गंभीर आरोप
बीजेपी विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखा था पत्रखबर उन्नाव से है जहाँ पर हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है बगैर कार्य कराए ही सरकारी धन डकारने का काम किया जा रहा है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ पर दो लाख 33 हजार रूपए का ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान ने बंदर बाट कर लिया. भ्रष्टाचार की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब जा कर सचिव और प्रधान हरकत में आए और सफाई करवाने का कार्य शुरू कर दिया.
बगैर नाले की सफाई कराए ही लाखों रुपये का हुआ भुगतान
उन्नाव का कि हसनगंज ब्लाक क्षेत्र भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुका है. हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि जो आरोप लग रहे है वो बेहद की संगीन है.आपको बताते दें कि हसनगंज ब्लाक क्षेत्र ग्राम पंचायत मूसेपुर गांव के बाहर महात्मा गांधी मनरेगा के अंतर्गत नाले की सफाई होनी थी, लेकिन उसी नाले में क्षेत्र पंचायत ने तीन सौ सत्तर मीटर का काम करवा कर बजट निकाल लिया, ग्रामीणों के अनुसार उसी नाले का एक हजार मीटर के करीब बगैर कार्य करवाए ही ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर दो लाख 33 हजार नौ सौ दस रुपए निकाल कर आपस में बंदर बाट कर लिया.
अब तक मामले पर नहीं हुई कोई ठोस कार्रवाई
जब मामला मीडिया तक पहुँचा तो सचिव और प्रधान ने आनन फानन में दर्जनों मजदूरों को नाले की सफाई के कार्य मे लगा दिया.वही मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक को हुई तो मोहान विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजेश रावत ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर 17 नवम्बर को मुख्यविकास अधिकारी ऋषिराज जाँच करने गांव पहुँचे .जिसके बाद मुख्यविकास अधिकारी ने कार्रवाई के नाम पर कुछ लोगो के ही मात्र बयान दर्ज कर कागजी कार्रवाई पूरी कर लौट गए। वही मुख्यविकास अधिकारी से बात की तो बताया जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जायेगा जाँच रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है।
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.