खेल के मैदान में झूल रही हाई टेंशन तारें
डर के साए में छात्र-छात्राएं रहने को मजबूर
सुल्तानपुर लंभुआ तहसील क्षेत्र के बाबा बरियार शाह इंटर कॉलेज तथा बाबा बरियार साहब पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर हाई टेंशन विद्युत तार काफी नीचे तक लटक रही है। इंटर कॉलेज तथा पीजी कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि महाविद्यालय व विद्यालय परिसर के बाहर खेल का मैदान है। बाहर बच्चे खेलते रहते हैं और तार काफी नीचे तक लटक रहा है। जिससे हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। हाई टेंशन तार कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है। इसी रास्ते से छात्र-छात्राएं भी आते जाते हैं। जमीन से थोड़ा सा ही ऊपर तार लटक रहा है।
बिजली विभाग नहीं ले रहा कोई संज्ञान
विद्युत अधिकारियों से बात करने पर भी कोई समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिससे शिक्षकों समेत छात्राओं में काफी आक्रोश है। शिक्षकों ने कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार सिर्फ विद्युत विभाग होगा और उसे उसकी भरपाई करनी होगी।
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.