उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राजनीति तेज
उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उत्तराखंड में राजनीति तेज हो गई हैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दिसंबर महीने मे होने वाली इन्वेस्टर्स समिट पर सवाल खडे किए है उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने भी इन्वेस्टर्स समिट से निवेश और रोजगार के तमाम दावे किए थे। बाद में धरातल पर कुछ काम नहीं हुआ। अब मौजूदा धामी सरकार भी उसी तरह का आयोजन कर, पैसे की बर्बादी कर रही है। उन्होंने कहा कि लंदन में जाकर जिन कंपनियों से करार किए, वो काम तो देश में भी हो सकता था। उस पर बड़ा सवाल यह भी है कि जिस तरह राज्य में हेट स्पीच के जरिए साम्प्रदायिक विभाजन बढ़ाया जा रहा है और सड़कों की बुरी स्थिति है, क्या ऐसे हालात में कोई निवेशक उत्तराखंड आने का जोखिम उठाएगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उठाए सवाल
करन माहरा ने कहा कि सरकार को जनता को यह भी बताना चाहिए कि एनडी तिवारी की सरकार के समय स्थापित, कितने उद्योग राज्य से बाहर चले गए हैं। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा की कांग्रेस के अब कुछ करने के लिए नही ही इस लिए इस तरह की राजनीति कर रही हैं
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.