विपक्षी एकता पर शरद पवार का बयान- 2024 तक महा विकास अघाड़ी रहेगा या नहीं.. कहा नहीं जा सकता
Sharad Pawar on MVA: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच NCP चीफ शरद पवार के बयान ने सियासी हलचल को तेज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि आज महा विकास अघाड़ी है, कल होगी या नहीं इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता. शरद पवार का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब शरद पवार के बयान भतीजे अजित पवार की बीजेपी के साथ आने की चर्चा ज़ोरो पर है.
राजनीति में इच्छा की जगह नहीं
अमरावती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या साल 2024 में महाविकास अघाड़ी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इस पर उन्होंने कहा कि आज हम विकास अघाड़ी का हिस्सा है लेकिन आगे भी ऐसा हो इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हमारी इच्छा साथ अच्छा काम करने की है. लेकिन केवल इच्छा ही राजनीति में पर्याप्त नहीं होती. सीटों का बंटवारा, कोई समस्या है या नहीं, इन सब पर अभी चर्चा नहीं हुई है. तो मैं आपको इस बारे में कैसे बता दूं.
तोड़-फोड़ की राजनीति शुरू
शरद पवार(Sharad Pawar on MVA) ने अमरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में जो तोड़फोड़ की राजनीति शुरू हो रही है, उससे राज्य को बड़ा नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, जिन्हें तोड़फोड़ की राजनीति करनी है, वे ऐसी राजनीति करें, लेकिन हमें जो करना है, वह हम करेंगे.
शरद पवार ने अडानी मुद्दे पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि JPC की जांच प्रभावी नहीं है. ”जेपीसी में 21 सदस्य होंगे. इनमें से 15 सत्ताधारी, जबकि 6 विपक्षी सांसद होंगे. ऐसे में जेपीसी कमेटी का क्या फैसला होगा, इसके बारे में बोलने की जरूरत नहीं है. मैंने कहा था कि इस मामले में जेपीसी नहीं, सर्वोच्च न्यायालय की समिति अधिक प्रभावी रहेगी. यही बात मैंने पहले भी बोली थी. अगर इसके बावजूद विपक्षी दल जेपीसी की मांग करते हैं, तो मैं उनके साथ रहूंगा”
एकनाथ शिंदे ने पवार के बयान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि शरद पवार बड़े अनुभवी नेता हैं. उनका ये बयान काफी अहम है. उनके बयान में बड़ी गंभीरता होती है, जिसको जो सोचना है वो सोचे.. मैं इतना ही कहूंगा.