IPL में रिंकू का जलवा, SRK भी हुए जबरा फैन
किंग खान शाहरुख इन दिनों आईपीएल को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल शाहरुख आईपीएल 2023 में खेल रही टीम केकेआर के ओनर हैं और इस वक्त आईपीएल का खुमार लोगों पर जोर-शोर से छाया हुआ है। इस बीच ही शाहरुख खान और उनकी टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।
फैंस पर छाया आईपीएल का खुमार
बता दें कि हाल ही में केकेआर की टीम का मैच गुजरात टाइटंस के साथ हुआ। मैच के आखिरी तक लोगों को यही लगता रहा कि गुजरात टाइम्स इस बार बाजी मार ले जाएगी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा वैसे ही टीम केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने ऐसा कमाल करके सारा गेम पलट कर रख दिया जिसे देखकर हर कोई रिंकू के ही गुणगान करने लगा। इस कड़ी में किंग खान शाहरुख भी अपने आप को नहीं रोक पाए। खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर रिंकू को लेकर पोस्ट शेयर किया जिसकी चर्चा हो रही है।
IPL में दिखा रिंकू का जलवा
दरअसल रिंकू सिंह की बदौलत ही केकेआर ने यह मैच जीता है। रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस लास्ट ओवर में पांच छक्के लगाए, जिसके साथ केकेआर ने मैच जीत लिया। इसके चलते शाहरुख ने रिंकू के लिए ट्वीट कर डाला। शाहरुख खान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में रिंकू सिंह की तुलना पठान से की। शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की फोटो शेयर कर लिखा, ‘झूमे जो रिंकू!!!’।
शाहरुख खान ने किया ट्वीट
अब शाहरुख खान का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख खान के इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ फैंस शाहरुख खान द्वारा शेयर की गई फोटो को शानदार बता रहे हैं। इस लिस्ट में एक्टर रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है। शाहरुख खान के ट्वीट पर रणवीर ने भी कमेंट करते हुए रिंकू सिंह की तारीफ की है।