अमेरिका में राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को बताया ‘सेक्युलर पार्टी’

Rahul Gandhi In America

Rahul gandhi

Rahul Gandhi In America: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि “मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है”.

अमेरिका के प्रेस क्लब में राहुल गांधी से ये भी पूछा गया कि केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से कांग्रेस का गठबंधन धर्मनिरपेक्षता के ख़िलाफ़ नहीं है?

इसका जबाव देते हुए राहुल गांधी ने कहा, मुस्लिम लिग के साथ धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ जैसी कोई बात नहीं है. मुझे लगता है कि जिस व्यक्ति ने यह सवाल भेजा है, उसने मुस्लिम लीग को ठीक से समझा ही नहीं है.”

अमेरिका में राहुल गांधी ने की भारत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

वाॅशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी भारत से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते नज़र आये.

उनसे यूक्रेन पर रूसी हमले में भारत के रुख़ को लेकर भी सवाल पूछा गया था.

राहुल ने यूक्रेन-रूस जंग में मोदी सरकार की नीति का समर्थन किया है.

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) केरल की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है और यह पारंपरिक रूप से कांग्रेस की अगुआई वाले गठबंधन यूडीएफ़ में शामिल रहती है.

राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे में जो कुछ कहा है, उसे लेकर बीजेपी ख़फ़ा है. बीजेपी राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है कि वह विदेश में भारत को बदनाम कर रहे हैं.

राहुल के विदेशी बोल पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताने पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

अमित मालवीय ने कहा कि वायनाड में स्वीकार्य बने रहने के लिए यह राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी कहें.

मोदी सरनेम मानहानि मामले में सांसदी खोने के पहले राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही लोकसभा सांसद थे.

मालवीय ने ट्वीट कर कहा है, ”जिन्ना की मुस्लिम लीग धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के लिए ज़िम्मेदार है और राहुल गांधी इसे सेक्युलर पार्टी कह रहे हैं.

राहुल गांधी भले ही कम पढ़े लिखे हों लेकिन यहां वह चालाकी कर रहे हैं. वायनाड में स्वीकार्य बने रहने के लिए यह उनकी मजबूरी है.”

बीजेपी और मुस्लिम लीग

पवन खेड़ा ने साल 2012 में नागपुर नगर निगम चुनाव मेयर का पद हासिल करने के लिए बीजेपी के इंडियन यूनियन ऑफ मुस्लिम लीग से समर्थन लेने का भी हवाला दिया है.

नागपुर नगर निगम चुनाव में बजेपी ने 62 सीटें जीती थीं. 145 सदस्यों के सदन में बहुमत के लिए 73 सदस्यों की ज़रूरत थी. बीजेपी ने मुस्लिम लीग के दो सदस्यों और 10 निर्दलीय सदस्यों की बदौलत बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था.

2019 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था, ”मुस्लिम लीग एक वायरस है. ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता है और आज तो मुख्य विपक्षी कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुकी है.

सोचिए अगर ये जीत गए तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश में फैल जाएगा.”

2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी नेताओं ने वायनाड में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से राहुल गांधी को समर्थन मिलने पर सवाल उठाया था.

यें भी पढ़े: रुसी राष्ट्रपति पुतिन की बैठक में न होने की पुष्टि को लेकर भारत ने किया फैसला

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *