P-20 शिखर सम्मेलन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया
दिल्ली में नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में पी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. इसके साथ ही पीएम ने सभी जी20 के सदस्यीय देशों के सभापतियों को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा संसद को लेकर कहा की संसद किसी भी बहस और विचार-विमर्श के लिए सबसे जरुरी जगह है.
P-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर किया हमला
इसके साथ ही पीएम मोदी ने संबोधन में आंतकवाद को लेकर दो टूक में जवाब दे दिया है. पीएम मोदी ने इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा की दुनिया आज संकटों से जुझ रही है. लेकिन जंग किसी के हित में नहीं है. फिलहाल दुनिया के साथ मिलकर चलने का वक्त है. आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है. लेकिन अब आतंकवाद पर सख्ती बरतने की जरुरत है. हमारा सिद्धांत सभी के कल्याण में सब का हित शामिल वाला होना चाहिए.
फिलिस्तीन का सपोर्ट करना सिर्फ पीएम पर निशाना साधना है?
ऐसे में साफ़ तौर पर कहा जा सकता है की मोदी ने क्लियर कट में आतंकवाद को लेकर जवाब दे दिया है. पीएम मोदी ने अपने विरोधियों के फिलिस्तीन का सपोर्ट करने को लेकर चेतावनी दी है? क्या पीएम मोदी के इस बयान के साथ विपक्ष भी साथ खड़ा होगा? क्या देश में हिंदू- मुस्लमान के परे इंसानियत की बात होगी?
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.