मायावती ने कांग्रेस पर लगाया ‘जातिवादी मानसिकता’ का आरोप

Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कांग्रेस पर कर्नाटक का मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री चुनने में दलितों और मुस्लिमों को दरकिनार करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘जातिवादी’ मानसिकता की वजह से ऐसा किया.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, लेकिन दलित और मुस्लिम समाज की उपेक्षा की क्यों कि जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में सीएम पद के लिए उठी दलित समाज की दावेदारी की अनदेखी की और अब किसी दलित या मुस्लिम को उप मुख्यमंत्री भी नहीं बनाना इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है.

बसपा सुप्रीमों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को ये वर्ग सिर्फ अपने ख़राब दिनों में ही याद आते हैं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *