Mamata Banerjee on National status of TMC: शाह को नहीं किया फोन, साबित हो जाए, तो…
Mamata on National status of TMC: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर ये साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया है तो वो इस्तीफा दे देंगी.
अमित शाह को नहीं किया फोन
पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय में बात करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बनी रहेगी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ये दावा किया था कि पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा गंवाने के बाद ममता बनर्जी ने अमित शाह को फोन किया था.
शुभेंदु अधिकारी के इस दावे को खारिज करते हुए ममता बनर्जी कोलकाता में पत्रकारों से कहा, “मैं इस्तीफा दे दूंगी अगर ये साबित हो गया कि मैंने टीएमसी के नेशनल पार्टी स्टेटस (Mamata on National status of TMC) को लेकर अमित शाह को फोन किया था.”
200 सीटें भी नहीं लगेंगी हाथ
भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी ने ये दावा किया साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वे 200 से ज़्यादा सीटें नहीं जीत पाएंगे.
ममता बनर्जी ने कहा, “बीजेपी सत्ता में है. इसलिए वे वही करते हैं जो वे करना चाहते हैं. लेकिन वे ये नहीं समझते हैं कि सत्ता अस्थाई है. कुर्सी आती-जाती रहती है लेकिन लोकतंत्र हमेशा रहेगा.”
“संविधान हमेशा रहेगा, भले ही उसमें कुछ संशोधन हो जाएं. लेकिन इस संविधान को धाराशायी नहीं किया जा सकता है. इसलिए वे (बीजेपी) साल 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएंगे.”
“साल 2024 में वे सत्ता में नहीं आएंगे. साल 2021 में बंगाल चुनावों में उन्होंने कहा था- ‘200 पार’ लेकिन वे दिल्ली में 2024 में वे 200 नहीं पार कर सकेंगे.”
मुकुल रॉय की गुमशुदगी की याचिका की भी होगी जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का प्रशासन मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांग्शु द्वारा पिता की गुमशुदगी को लेकर दायर की गई शिकायत पर कार्रवाई करेगी.
मुकुल रॉय के बारे में उनके घरवालों का कहना है कि वो डिमेंशिया और पार्किंसन से पीड़ित हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय की गुमशुदगी की रिपोर्ट बेटे ने कोलकाता पुलिस के पास दर्ज कराई
गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद दिल्ली में दिखे मुकुल रॉय
हालांकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शुभ्रांग्शु के शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मुकुल रॉय नाटकीय रूप से दिल्ली में दिखाई दिए, जहां उन्होंने कहा कि वे अभी भी बीजेपी विधायक हैं.
ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय के मामले में कहा, “मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. अगर वे दिल्ली जाना चाहते हैं ये उनका मामला है.”
ये भी पढ़ें: मैं टीएमसी में हूं ही नहीं, बीजेपी में कोई काम मिलेगा तो करूंगा: मुकुल रॉय