रिंकू सिंह ने दूसरी बार बचाई पठान की इज्जत, रिंकू-रिंकू… गूंज रहा था पूरा मैदान

KKR vs PBKS
KKR vs PBKS: रिंकू सिंह एक बार फिर बने कोलकाता के हीरो. उन्होंने 10 गेंदों में सिर्फ 21 रन ही नहीं बनाए. बल्कि हाथ से फिसलते मैच को बचा लिया.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स
KKR vs PBKS: ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गजब का रोमांच देखने को मिला.
इस थ्रिलर मैच को केकेआर ने 5 विकेट से जीता.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे.
मैच का आखिरी ओवर का रोमांच
KKR vs PBKS: आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को महज 6 रन की जरूरत थी. क्रीज पर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह मौजूद थे. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. मुकाबला आसानी से कोलकाता के खाते में जाता दिख रहा था. मगर इसका असली रोमांच अभी बाकी था. आखिरी ओवर करने अर्शदीप सिंह आए.
अर्शदीप ने पहली गेंद पर कोई रन नही दिया.
दूसरी गेंद पर रसेल ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर रिंकू सिंह आ गए.
तीसरी गेंद पर भी सिंगल ही आया. चौथी गेंद पर रसेल ने 2 रन लिए.
इसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी. 5वीं गेंद पर रसेल सिंगल लेने के लिए दौड़े. रिंकू तो स्ट्राइक पर पहुंच गए थे. मगर दूसरे छोर पर रसेल पहुंच पाते. उससे पहले अर्शदीप ने बेल्स गिरा दी. रसेल 42 रन पर आउट हो गए.
आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी.
पंजाब की कोशिश इस 2 रन को बचाने की थी. स्ट्राइक पर रिंकू थे. अर्शदीप की गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया. उनके इस चौके से केकेआर की 5 विकेट से जीत पर मुहर लगाई और इसी के बीच रिंकू सिंह एक बार फिर स्टार बन गए.
आंद्रे रसेल ने की रिंकू सिंह की तारीफ
रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए रसेल कहते हैं. ‘उसे देखकर मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं. उसकी सफलता के पीछे फ्रैंचाइजी की भी बड़ी भूमिका है. मुझे पता है कि वह क्या कर सकता है. वह यहां वर्षों से है और उसने अपने तरीके से काम किया है. जहां वह अभी है वहां पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. वह बहुत अनुशासित मेहनती और टीम का सबसे मजेदार लड़का है. मैं हमेशा चेंजिंग रूम में उसके करीब रहने की कोशिश करता हूं हम अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें: एक ‘नो बॉल’ ने पलटी सनराइज़र्स हैदराबाद की किस्मत