Kidney Disease: ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान!
Kidney Disease: किडनी की परेशानी आजकल आम हो चली हैं. किडनी स्टोन होना भी किडनी को काफी नुकसान पहुंचा सकता है क्योकि किडनी हमारी बॉडी का बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है. दरअसव किडनी बॉडी से जहरीले टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम करती है. जिससे हमारी पूरी बॉडी हेल्दी रहती है और हम यूरिन इंफेक्शन जैसी चीजों से बच सकते है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरर्स की माने तो दिनभर में जो हम हेल्दी डाइट लेते हैं. उसके साथ बहुत सारे अनहेल्दी तत्व बॉडी में आ जाते हैं. जो बहुत ज्यादा जहरीले हो सकते हैं और अगर ये लंबे समय तक बॉडी में रह जाए तो बॉडी के दूसरे आर्गन फेल हो सकते हैं.तो ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर किडनी कब बीमार हो जाती है. इसके मुख्य लक्षण क्यो हो सकते हैं
कितनी बीमार होने के मुख्य लक्षण
वजन कम होना
किडनी जब प्रॉपर काम नहीं कर रह होती है तो बॉडी में टॉक्सिंस बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है. इससे भूख पर काफी फर्क पड़ता है. इससे वजन तेजी से घटने लगता है. कम भूख लगने के साथ सुबह में उल्टी जैसी शिकायत हो सकती है. ऐसा हो सकता है कि हर समय पेट भरा हुआ लगे. कुछ खाने को मन न करें तो इसे बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
बॉडी पर सूजन आना
किडनी में खराबी (kidney disease) आने का एक और गंभीर लक्षण होता है. किडनी बॉडी में आने वाले अतिरिक्त सोडियम को बाहर निकालने का काम करती है, लेकिन जब किडनी का काम डिस्टर्ब होता है तो बॉडी में सोडियम में जमा होने लगता है. इससे पैरों में सूजन देखने को मिलती है. इसके अलावा आंख और चेहरे भी सूज जाते हैं.
रात के समय बार-बार यूरिन आना
किडनी में गड़बड़ी का एक और इंडीकेशन है. इससे पहचानना बहुत जरूरी है. रात को यूरिन अगर बार बार आ रहा है तो अलर्ट हो जाए. अमूमन डायबिटीज होने पर यूरिन इस तरह से आता है, नहीं तो किडनी की दिक्कत होने पर ये परेशानी हो जाती है. ऐसी स्थिति आने पर किडनी फंक्शन टेस्ट करा लेना चाहिए.