अशोक गहलोत की अहम घोषणा, राजस्थान के लोगों को बिजली बिल में मिलेगी राहत
Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगों के लिए बिजली बिल में राहत की बड़ी घोषणा की है.
उन्होंने हर परिवार को 100 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.
उन्होंने लिखा, “100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा.”
अशोक गहलोत ने बताया कि शुरुआती 100 यूनिट बिजली का बिल माफ़ रहेगा चाहे जितना भी बिजली का बिल आए.
इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने हर परिवार को साल में 12 सिलेंडर 500 रुपये में देने की घोषणा की थी.
ये घोषणाएं ऐसे समय में की जा रही हैं जब इसी साल के अंत में राज्य में चुनाव होने हैं.